Sonu Kakkar ne तोड़ा Tony Kakkar-Neha Kakkar संग रिश्ता, जानिए किसके पास है अधिक संपत्ति

Sonu Kakkar Break Ties With Siblings: सोनू कक्कड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी सिंगर हैं, उन्होंने 2003 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद वे सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं, हालांकि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्हें अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी, उनका बचपन बहुत ही गरीबी में बीता, सोनू कक्कड़ के भाई बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं, लेकिन अब इन सिबलिंग्स से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

सोनू कक्कड़ ने तोड़ा भाई-बहन से रिश्ता

सोनू कक्कड़ ने अपने सगे भाई बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से अपना रिश्ता तोड़ दिया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। सोनू कक्कड़ के इस लेटेस्ट पोस्ट को देख सभी हैरान हो गए हैं। सोनू कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि अब से उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ संग उनका कोई भी रिश्ता नहीं है।

सोनू कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही। मेरा यह फैसला बहुत ही इमोशनल पेन से निकला है और मैं आज वाकई बहुत निराश हूं।” सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है, यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं।

सोनू, नेहा व टोनी कक्कड़ में कौन ज्यादा अमीर

सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं, तीनों ही एक से एक हिट गाने दिए हैं, जो आज भी ट्रेंड में रहते हैं। अब यदि आपको ये बताएं कि सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ में कौन सबसे ज्यादा अमीर है, तो सोनू कक्कड़ की टोटल नेटवर्थ 65 करोड़ रुपए है, जबकि नेहा कक्कड़ 104 करोड़ रुपए की मालकिन हैं, वहीं छोटे भाई टोनी कक्कड़ 148 करोड़ रुपए की संपत्ति है, इसी से आप समझ सकते हैं कि इन तीनों में सबसे अमीर कौन सा कक्कड़ सिबलिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *