Sonia Gandhi: मोदी अपने आपको महान मानते हैं- सोनिया गाँधी

sonia gandhi

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि देश से ऊपर कोई नहीं होता, लेकिन मोदी खुद को महान मानते हैं. वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीरहरण कर रहे हैं,पूरे तंत्र में डर बैठा रहे,यह तानाशाही है. ये देश चंद लोगों की जागीर नहीं है. हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है. ये देश हमारे बच्चों का आँगन है.

इससे पहले जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हो रही इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मालीकार्जुन खड़गे सहित पार्टी की टॉप लीडरशिप ने फिर से चुनावी घोषणा पत्र लॉन्च किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भ्र्ष्टाचारियों को अपनी पार्टी मे ले रहे हैं.

भाजपा सरकार आते ही राजस्थान में चिरंजीवी योजना बंद होगई और 25 लाख हो गया. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जहां जाते हैं वहां नया झूठ बोलते हैं. उन्होंने जो गारंटी दी वे अब तक पूरी नहीं हुई है. वे केवल गांधी परिवार को गालियां देने का काम करते हैं.

मोदी इस बार नया स्ट्रांग ड्रामा लाए हैं-खड़गे

राजस्थान में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए खड़गे बोले-एयरपोर्ट, आईआईटी और एम्स कांग्रेस लाई और मोदी जी कहते हैं देश का विकास हो रहा है. मैं देश के विकास के लिए काम कर रहा हूं. इस बार नया सॉन्ग और ड्रामा लाए हैं. मोदी की गारंटी। वे पार्टी और भाजपा का नाम नहीं लेते। मोदी है तो मुमकिन मोदी है तो गारंटी है. ये हर जगह कह रहे है कि मेरी गारंटी , ये हमारा शब्द है,जो मोदी ने चुरा लिया।

ये आदमी सब जगह कहता है मैंने ये किया, मैंने वो किया। मोदी के इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों पर तंज कस्ते हुए खड़गे ने कहा कि आजकल रेलवे लाइन को लकेर चर्चा में हैं. ये लाइन तो ब्रिटिश के जमाने से लेकर नहरू जी के जमाने से है. मोदी अब कर रहे हैं. मोदी उन लाइन पर एक-एक ट्रेन को छोड़कर हरी झंडी दिखा रहे हैं. ये इंफ्रास्ट्रक्चर तो हमने तैयार किया है और उसका क्रेडिट भी आपने लिया। स्टेशन पर जाकर हरी झंडी दिखाते हैं. बगैर काम का क्रेडिट लेना मोदी का काम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *