MP: सोनम के दो मंगलसूत्र, एक राजा का तो फिर दूसरा किसका? जानें इस राज के बारे में

raja raghuvanshi news

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई विपिन के अनुसार, जब शिलॉन्ग पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्हें बताया गया कि मुख्य आरोपी सोनम के पास से दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं। इनमें से एक मंगलसूत्र वह है, जो उनके परिवार ने सोनम को शादी के समय दिया था। लेकिन दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इसका कोई सुराग नहीं मिला है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनके भाई विपिन रघुवंशी ने एक नया खुलासा किया है। विपिन के अनुसार, जब शिलॉन्ग पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उन्हें बताया गया कि मुख्य आरोपी सोनम के पास से दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं। इनमें से एक मंगलसूत्र वह है, जो उनके परिवार ने सोनम को शादी के समय दिया था। लेकिन दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इसका कोई सुराग नहीं मिला है।

विपिन को शक है कि राजा की हत्या के बाद जब सोनम इंदौर में रुकी थी, तब उसने राज कुशवाह के साथ शादी कर ली होगी। वे मानते हैं कि दूसरा मंगलसूत्र उसी शादी का हो सकता है।

सोनम के पास मिले पांच जोड़ी बिछुड़ी और पायजेब

विपिन ने बताया कि पुलिस को सोनम के पास से पांच जोड़ी बिछुड़ी और पायजेब भी मिली हैं। उनका दावा है कि ये गहने उनके परिवार ने सोनम को नहीं दिए थे। ये गहने या तो सोनम के पास पहले से थे या किसी और ने उसे दिए होंगे। विपिन का कहना है कि ये गहने पुलिस जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

पुलिस को सौंपे गए गहनों के फोटो

विपिन ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को सोनम को दिए गए सभी गहनों के फोटो सौंपे थे। इनमें रानी हार, छोटा हार, अंगूठी, टीका, चूड़ियां और चेन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन फोटो के आधार पर पुलिस यह पता लगा सकती है कि सोनम के पास मिले गहने कहां से आए।

गोविंद पर धोखे का आरोप

विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गोविंद अब मीडिया में जाकर सोनम से मिलने की बात कर रहा है और पुलिस पर भरोसा न होने की बात कह रहा है। विपिन के मुताबिक, शुरुआत में गोविंद ने परिवार से वादा किया था कि वह राजा को न्याय दिलाएगा और सोनम को सजा दिलवाएगा। वह बिना बुलाए राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। लेकिन अब गोविंद सोनम के लिए वकील करने की तैयारी में है। विपिन ने कहा, “हमें लगता है कि गोविंद ने हमारे साथ धोखा किया और हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *