Sohagi police caught two vicious criminals from Pune: सोहागी पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है जिनके पास से कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस ने 30 हजार के इनामी बदमाश को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है। सोहागी थाने के ददरी गांव में रहने वाला बृजेंद्र केवट तराई में आतंक का पर्याय बना हुआ था। किसी जमाने में मल्लाह गिरोह में शामिल रहा यह आरोपी लगातार तराई क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी और वह लगातार पुलिस के साथ आंख मिचोली कर रहा था। उस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 30 हजार की इनाम घोषित हुआ था उक्त आरोपी के पुणे महाराष्ट्र में होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर एसडीओपी उदित मिश्रा ने उपनिरीक्षक संजीव शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर पुणे भेजा जहां से पुलिस उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर रीवा ले आई। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया गया।
रिमांड में उक्त आरोपी के पास से कट्टा हुआ जिंदा कारतूस बरामद हुआ है वहीं एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ा है। जिसके पास से भी कटा हुआ जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। सतेंद्र साकेत निवासी कठमाणा थाना गढ़ कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वह कट्टा कहां से लेकर आया था इस बात का भी पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।