महाकुंभ। प्रयागराज त्रिवेणी संगम में डूबकी लगाने पहुचे सैकड़ो श्रृद्धालु भगदड़ में दब गए और इनमें से 30 श्रृद्वालुओं की मौत हो गई है। जानकारी के तहत एमपी के 3 श्रृद्धालुओं के मौत की जानकारी अभी तक में सामने आई है। मृतकों के पार्थिव शरीर भी उनके गृह ग्राम पहुच रहे है।
इनकी हुई मौत
महाकुंभ के भगदड़ में जिन लोगो के मौत की जानकारी सामने आई है, उनमें छतरपुर की महिला हुकुम लोधी है. वहीं, उनकी 19 वर्षीय बेटी दीपा घायल हैं। राजधानी भोपाल की तहसील बैरसिया में सेमरा कला गांव निवासी बृजमोहन शर्मा की भी इस भगदड़ में जान चली गई। इसके अलावा नर्मदापुरम जिले के ग्राम मरोड़ा निवासी उमेश सराठे की भी मौत हो गई है. वहीं भितरवार के हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू अभी भी लापता हैं।
सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
महाकुंभ में श्रृद्धालुओं की मौत पर यूपी सरकार ने 25-25 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है। तो वही एमपी सीएम मोहन यादव ने छतरपुर की महिला हुकूम लोधी को 2 लाख रूपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, माना जा रहा है कि अन्य मृतकों को भी एमपी सरकार मुआवजा राशि देगी।
महाकुंभ के भगदड़ में अब तक 30 लोगो की मौत, एमपी के इन लोगो ने गवाई जान
