Satna News: चलती बाइक के हैंडल पर फन फैलाकर खड़ा हुआ सांप, व्यापारी ने कूदकर बचाई जान

Snake

Snake standing with its hood spread on the handle of a moving bike: सतना शहर के बिहारी चौक इलाके में बुधवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यापारी की चलती मोटरसाइकिल के हैंडल पर अचानक एक सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया। व्यापारी ने गजब की सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

धवारी निवासी व्यापारी अमित गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बिहारी चौक के पास जैसे ही उन्होंने अपनी नजर हैंडल पर डाली, उनके होश उड़ गए। बाइक के हैंडल पर एक सांप पूरी तरह से खड़ा था। जानलेवा खतरा सामने देखते ही, अमित गुप्ता ने बिना देर किए चलती बाइक से छलांग लगा दी। बाइक सड़क पर गिर गई, जबकि व्यापारी बाल-बाल बच गए। इस अप्रत्याशित घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई।

10 मिनट की मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप

सांप को बिना किसी नुकसान पहुंचाए बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने तुरंत मोर्चा संभाला। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद लोगों ने सफलतापूर्वक सांप को सुरक्षित पकड़ा और उसे पास की झाड़ियों में ले जाकर छोड़ दिया। इस दौरान बिहारी चौक पर कुछ देर के लिए यातायात (ट्रैफिक) भी बाधित रहा। व्यापारी अमित गुप्ता ने बताया, “सांप को देखते ही लगा जैसे दिल की धड़कन रुक गई हो। यह एक डरावना अनुभव था। मैं शुक्रगुजार हूँ कि आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की।” यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *