Sleeper Cell Active Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद सरकार ने पहलगाम और आसपास के इलाकों में मौजूद 87 में से 48 पर्यटक स्थलों (48 Tourist Spot Closed In Pahalgam) को बंद कर दिया है. सरकार को ऐसा अंदेशा है कि इस इलाके में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल एक्टिव (Sleeper Cell) एक्टिव हो गए हैं, जो कभी भी गैर कश्मीरियों और हिन्दुओं को अपना निशाना बना सकते हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियों को यह खबर मिली है कि आतंकवादी घाटी में हमला करने की फ़िराक में हैं.
सेना चला रही अभियान
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घरों को ढहाने का काम भी किया है. घर गिराने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी इसका बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं और वो फिर से टारगेट किलिंग करने के साथ साथ कश्मीर में बड़े हमले की योजना बना रहे हैं.
इन हालातों के बीच गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील समेत सभी संवेदनशील टूरिस्ट स्पॉट में तैनाती बढ़ा दी गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी एंटी फिदायीन दस्तों को एक्टिव कर दिया है.
स्लीपर सेल के निशाने में गैर कश्मीरी
न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान की इंटेलिजेंस कम आतंकी संस्था ISI किसी भी हालत में यहां शांति कायम होना नहीं देना चाहती। पहलगाम हमले के बाद अब आतंकियों के निशाने में पुलिसकर्मी, CID और कश्मीरी पंडित हैं. पहलगाम हमले से ठीक पहले 21 अप्रैल की शाम को बांदीपोरा के एक स्थानीय आतंकवादी हाशेर पर्रे उर्फ हमजा और एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को हथियारों के साथ गांव क्रीरी से पटन रेलवे ट्रैक की ओर जाते हुए देखा गया है.

रिपोर्ट में खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि आतंकी संगठन आने वाले दिनों में सुरक्षा बलों और गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाकर हमले की योजना बना रहे हैं. ये आतंकी संगठन उत्तर-मध्य और दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं. घाटी में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी दूसरे राज्यों के हैं. ऐसे में रेलवे स्टाफ को निशाना बनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
ये 48 टूरिस्ट स्पॉट बंद
- यूसमर्ग
- तौसमैदान
- डूडपथरी (बडगाम)
- अहरबल
- कौसरनाग
- बंगस वैली
- वेरिनाग गार्डन (अनंतनाग)
- सिंथन टॉप
- मार्गन टॉप
- बाबारेशी
- दाचीगाम
- नारानाग
- जामिया मस्जिद श्रीनगर
- बादामवारी
- कोकेरनाग
- डकसुम
- अचबल
- गुलमर्ग
- सोनमर्ग
- डल झील क्षेत्र
- मुंडी-जम्माम-मार्कूट झरना (Mundij-Hamam-Markoot Waterfall)
- आली कदल जे.जे. फूड रेस्टोरेंट (Aali Kadal JJ Food Restaurant)
- पदशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्टोरेंट (Padshapal Resorts and Restaurant)
- चेरी ट्री रिसॉर्ट (फकीर गुजरी)
- नॉर्थ क्लिफ कैफे एंड रिट्रीट (North Cliff Cafe and Retreat by Stay Pattern)
- फॉरेस्ट हिल कॉटेज (Forest Hill Cottage)
- इको विलेज रिसॉर्ट (डारा)
अन्य बंद स्थल:
- मुगल गार्डन (दक्षिण कश्मीर के कई उद्यान)
- कई नए पर्यटन स्थल (पिछले 10 वर्षों में खोले गए, विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में)
- अन्य रिसॉर्ट्स और पार्क: विभिन्न स्रोतों के अनुसार, लगभग 40 से अधिक रिसॉर्ट्स और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक पार्क बंद किए गए हैं। इनमें बडगाम, अनंतनाग, और अन्य जिलों के पर्यटन स्थल शामिल हैं।