Sirmaur PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2025 | पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर (PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Sirmaur) में शिक्षा सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 मई से प्रारंभ हो चुकी है।
PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी किसी भी ऑनलाइन सेंटर अथवा मोबाइल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मानसून का जोर: 17 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, रीवा में भारी बारिश की संभावना
इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य मनीष तिवारी ने जानकारी दी कि विद्यार्थी को रीवा अथवा मऊगंज जिले के शासकीय विद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययरत एवं रीवा अथवा मऊगंज जिले का निवासी होना चाहिए।
विद्यार्थी ने कक्षा 3 और 4 की निरंतर पढ़ाई शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय से पूर्ण शिक्षण सत्र में उत्तीर्ण की हो तथा वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो।
विद्यार्थी 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा में आगामी सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर को रीवा और मऊगंज जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 5G हुआ Launch, फटाफट से चेक करें Price, Features और Specifications
इसके आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार विद्यार्थियों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में अन्य जानकारियाँ और विवरण http://navodaya.gov.in/ लिंक पर भी प्राप्त की जा सकती हैं।
इसका आवेदन पत्र वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस डॉट आरईआईएल डॉट जीओभी डॉट इन पर किया जा सकता है।