IPL auction 2024: भारतीय क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप फाइनल हार को भूलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के इंतज़ार में जुट गए हैं. इस आईपीएल सीजन को लेकर नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. मगर इससे पहले सभी 10 टीमों की रिटेन और रिलीज खिलाडियों की लिस्ट आ गई है. शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर Hardik Pandya को रिप्लेस किया है.
IPL 2024 Player Retentions: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) IPL 2022 की चैंपियन टीम शुभमन गिल (Shubhman Gill Gujarat Titans) के तौर पर नया कप्तान मिल गया है. फ्रेंचाइजी की तरफ से 27 नवंबर को इसकी ऑफिशियली घोषणा की गई. शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर हार्दिक को रिप्लेस किया है. जिन्हे 26 नवंबर को मुंबई इंडियंस ने गुजरात से ट्रेड कर लिया था.
शुभमन गिल साल 2022 में गिजऱत टाइटंस से जुड़े थे. उन्होंने कप्तान बनाए जाने की जानकारी देते हुए गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने कहा,
शुभमन गिल पिछले दो सालों में अपने खेल को एक अलग स्तर पर लेकर गए हैं. हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक लीडर के तौर पर भी परिपक्व होते देखा है. उन्होंने गुजरात टाइटंस को एक शानदार टीम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. गिल ने 2022 सीज़न में टीम को चैंपियन बनाने में एक अहम रोल अदा किया. जबकि 2023 सीज़न में उन्होंने काफी शानदार बैटिंग की. उनकी परिपक्वता और कौशल अब जगजाहिर हैं और हम शुभमन जैसे एक युवा खिलाड़ी के नेतृत्व में एक नई यात्रा पर निकलने को लेकर काफी उत्साहित हैं.’‘
Gautam Gambhir KKR Mentor IPL 2024: गौतम गंभीर आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ अपनी पुरानी टीम केकेआर को अब मेंटर शिप देते हुए नजर आएंगे।
Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन के बीच इसे लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है. खबरे तो ये भी आ रहीं है कि हार्दिक को अपने साथ जोड़ने के लिए मुंबई इंडियंस 15 करोड़ रूपए का भुगतान करेगी।
RR ने रूट, होल्डर और मैकॉय को रिलीज किया
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अगले सीजन के लिए जो रूट, जेसन होल्डर और ओवेड मैकॉय को रिलीज किया है, जबकि कप्तान संजू सैमसन, शिमोरन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी उसकी रीटेन लिस्ट में हैं।