अमेरिका में भारतीय राजदूत से बदसलूकी, विदेश मंत्री ने क्या कहा?

KANADA -

वहीं मौजूद भीड़ ने आरोप लगाए कि ‘भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू निज्जर की हत्या के जिम्मेदार हैं’. मामले पर विदेश मंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Indian Ambassador Taranjit Singh Sandhu News: अमेरिका के एक गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस घटना के पीछे खालिस्तान समर्थकों का हाथ बताया गया है. यह मामला न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरूद्वारे का है. संधू 26 नवंबर को प्रकाश पर्व के मौके पर वहां प्रार्थना करने गए थे. तभी उन्हें खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने शेयर कर लिखा कि “खालिस्तानियों ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की की. उनसे गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की असफल साजिश में भूमिका को लेकर निराधार सवाल किए गए हैं.

न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरद्वारे में खालिस्तान समर्थकों का नेतृत्व करने वाले हिम्मत सिंह ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के लिए राजदूत संधू पर भी आरोप लगाया है”.

वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद लोग हरदीप सिंह निज्जर और गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम ले रहे हैं. वे कह रहे हैं कि “निज्जर की हत्या के लिए आप जिम्मेदार हैं. आपने पन्नू को मारने की साजिश रची थी” कुछ देर बाद राजदूत संधू अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए. खबर है कि वहां खालिस्तानी झंडा भी फहराया गया है.

ये कोई पहली घटना नहीं है.

इस साल जुलाई में अमेरिका से इस तरह की एक और घटना सामने आई थी. सैन फ्रैंसिस्को में खालिस्तान चरमपंथियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था. फिर सितंबर में UK के स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय अधिकारी के साथ बदतमीजी की थी. UK में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड में एक गुरूद्वारे में जाने से रोका गया था.

विदेश मंत्री ने क्या कहा?

पूरे घटनाक्रम पर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को जो छूट मिली हुई है, उस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कनाडा में भारतीय राजनयिक सुरक्षित नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *