24 की Actress के Viral Video ने मचा दिया बवाल, अब Shruthi Narayanan ने उठाया बड़ा कदम!

Shruthi Narayanan 14 Minutes Viral Video Leaked, TV Actress Shruthi Narayanan News

Shruthi Narayanan 14 Minutes Viral Video Leaked, TV Actress Shruthi Narayanan News | तमिल टीवी एक्ट्रेस Shruthi Narayanan देश में ही नहीं पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रही हैं। उनके एक निजी वीडियो के लीक होने के बाद श्रुति को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है।

Shruthi Narayanan का यह वीडियो उनके किसी ऑडिशन का बताया जा रहा है, जो 14 मिनट का है. वहीं, दूसरी ओर इस वीडियो को कास्टिंग काउच से भी जोड़ा जा रहा है.

Actress Shruthi Narayanan Viral Video | एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम

आपको बता दें की अबतक Shruthi Narayanan के इस लीक वीडियो (Leaked Video) पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो लीक होने के बाद उन्होंने एक बड़ा कदम जरूर उठाया है.

यह भी पढ़ें: SBI की शानदार Home Loan Schemes, कम Interest Rate और लाखो का फायदा!

Actress Shruthi Narayanan ने वीडियो लीक होते ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट (Actress Shruthi Narayanan Instagram) प्राइवेट कर लिया है.

वीडियो लीक होने के पहले तक एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थी और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियों यहां शेयर करती रहती थी। इंस्टाग्राम पर Actress Shruthi Narayanan के 420K फॉलोअर्स हैं।

Actress Shruthi Narayanan Viral Video

आपको बताते चलें की एक्ट्रेस चेन्नई की रहने वाली हैं, जो 24 साल की हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले तमिल टीवी शो में अपने काम से लोकप्रियता हासिल की। श्रुति नारायणन को तमिल टीवी धारावाहिक ‘सिरागदिक्का आसाई’ में सहायक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, जिसे ‘स्टार विजय’ पर प्रसारित किया जाता है।

यह भी पढ़ें: अपने High से 33 प्रतिशत गिरे, Zomato Share को लपक लो, Short term में ही देगा तगड़ा मुनाफा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *