Shridevi Biopic Puja Hegade: जी हां दोस्तों इंडस्ट्री में श्रीदेवी की बायोपिक बनने की खबर ने फिर से जोर पकड़ लिया है। इससे पहले भी कई बार श्रीदेवी की बायोपिक ( shridevi biopic)बनने की खबरें आती रही है लेकिन हर बार यह खबर सिर्फ फर्जी खबर ही साबित हुई है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिससे यह पता चल रहा है कि श्रीदेवी की बायोपिक बनने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं और किसी भी वक्त ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया जा सकता है आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर-

लेडी सुपरस्टार थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी का फिल्मी करियर लगभग चार दशक का है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी और उसके बाद मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपना सिक्का जमाया। श्रीदेवी ने तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम (south superstar) भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया था। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे सदमा, लम्हे ,चालबाज , मिस्टर इंडिया,इंग्लिश विंग्लिश हैं।
कौन कौन निभाना चाहता है ये भूमिका
वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री की हर एक्ट्रेस यह रोल करना चाहती है लेकिन विद्या बालन(vidya balan for shridevi biopic) ने कई मौके पर अपनी यह इच्छा जाहिर की इसमें वह श्रीदेवी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाना चाहती है। कुछ न्यूज़ आर्टिकल के हिसाब से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी (jahnvi kapoor)ने भी अपनी मां की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई।
क्यों इस बार लग रहा है बनेगी फिल्म
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े (puja hegade)को श्रीदेवी के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। इससे पहले भी पूजा हेगड़े ने श्रीदेवी के गाने पर डांस किया हुआ है। मेकर्स भी पूजा हेगड़े को श्रीदेवी की बायोपिक के लिए परफेक्ट मान रहे हैं।
जब इस बात पर पूजा हेगडे से उनकी प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा “ मेरे लिए यह रोल ड्रीम रोल जैसा होगा।मुझे पता है मुझे बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन अगर यह भूमिका मुझे मिलती है तो मैं अपनी अभिनय क्षमता का पूरा इस्तेमाल करूंगी।”
और पढ़ें: Ground Zero Emran Hashmi:2025 की धमाकेदार फिल्म देशभक्ति और एक्शन का धमाका
आसान नहीं पूजा की राह
निर्माता ने पूजा को अप्रोच तो किया है लेकिन उसके साथ में ही अन्य अभिनेत्रियों ने भी इस रोल के लिए खुद को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया (tamanna bhatia)ने कहा अगर उन्हें श्रीदेवी की बायोपिक में काम करने का मौका मिलता है तो वह झट से इसके लिए हां कर देगी यह गोल्डन ऑपच्यरुनिटी है जिसे वह मिस नहीं कर सकती। तमन्ना भाटिया के अलावा अन्य अभिनेत्री सोशल मीडिया में अपने-अपने हिसाब से खुद को प्रमोट कर रही है लेकिन फिलहाल गेंद पूजा हेगड़े के पाले में है।
क्या कहा बोनी कपूर ने
बोनी कपूर (boney kapoor)हमेशा ही श्रीदेवी की बायोपिक बनने के खिलाफ रहे हैं। उनका मानना है कि कोई भी अभिनेत्री श्रीदेवी की भूमिका के साथ न्याय नहीं कर पाएगी, इसलिए बेहतर यही है कि इस प्रोजेक्ट को आगे ना बढ़ाया जाए।