Shravan Mas Me Kare Ye Upay: श्रावण मास में करें यह विशेष उपाय बरसेगी महादेव की कृपा

Shravan Mas Me Kare Ye Upay

Shravan Mas Me Kare Ye Upay: श्रावण मास जिसे सावन का महीना भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष का वह समय होता है जो अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। भगवान शिव को समर्पित यह महीना बेहद ही खास और पवित्र हो जाता है ऐसे में यदि आप इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न (shiv kripa prapti upay) करने हेतु कुछ विशेष कार्य करते हैं तो आप पर महादेव की विशेष कृपा बरसती है। कहा जाता है कि इस माह में भगवान शिव धरती पर घूमने आते हैं इसीलिए वे भक्तों की पुकार जल्दी सुन लेते हैं।

Shravan Mas Me Kare Ye Upay
Shravan Mas Me Kare Ye Upay

शिवजी को प्रसन्न करने के विशेष उपाय (shravan mas me shivji ko kaise kare prasanna)

जैसा कि हमने बताया श्रावण मास शिव जी को समर्पित महीना होता है। इस माह में यदि आप कुछ विशेष पूजा अर्चना कर लेते हैं तो आपकी सारी सांसारिक समस्या दूर हो जाती है, आध्यात्मिक उत्थान के मार्ग भी प्रशांत होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ विशेष विधियों के बारे में बताएंगे जिनका पालन कर एआप श्रावण मास का ज्यादा से ज्यादा फल प्राप्त कर सकते हैं।

श्रावण मास में करें यह विशेष उपाय (shravan mas me kya kare)

शिवलिंग पर चढ़ाएं पंचामृत: श्रावण मास में शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाने से आत्मिक शांति मिलती है। विशेष रूप से सोमवार के दिन दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करना काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है की पंचामृत से अभिषेक करने पर मानसिक शांति मिलती है शत्रुओं से रक्षा होती है पारिवारिक कलह दूर होता है।

शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप: श्रावण मास में शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप भी अत्यंत प्रभावकारी सिद्ध होता है। श्रावण मास में प्रतिदिन 108 बार शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करने से आत्मबल में वृद्धि होती है मन एकाग्र होता है और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है।

शिवलिंग पर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पण करना: श्रवण के मास में यदि आप सोमवार के दिन शिवलिंग पर बिल्वपत्र और धतूरा अर्पित करते हैं तो इससे आपके सारे रुके कार्य पूरे होने लगते हैं और मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाती है हालांकि बिल्व पत्र ताज़ा और तीन पत्ती वाले होने जरूरी है।

और पढ़ें: रामायण मूवी की घोषणा के बाद IRCTC ने भी शुरू की रामायण ट्रेन यात्रा

शिव चालीसा का पाठ: श्रावण मास में यदि आप रोजाना शिव चालीसा का पाठ करते हैं तो शिव की कृपा प्राप्त होती है। शिव चालीसा का रोजाना पाठ आपको मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक दृष्टि से मजबूत बनाता है।

नंदी की करें सेवा: श्रावण मास में नंदी महाराज की सेवा करने पर भी आपको विशेष लाभ मिलते हैं। इस माह में नंदी बाबा की सेवा करने से आपकी इच्छाएं पूरी होने लगती है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं नीलकमल और सफेद आक के फूल: यदि आप शिवजी को जल्द से जल्द प्रसन्न करता चाहते हैं तो शिवलिंग पर नीलकमल और सफेद आक के फूल चढ़ाए। यह फूल भगवान शिव को बहुत ही ज्यादा प्रिय होते हैं और इसे अर्पित करने पर सारे दोष समाप्त हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *