Shraddha Kapoor in Chhoti Stree: हॉरर कॉमेडी कि वह सीरीज़ जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी चोटी के सहारे आतंक मचाया और दर्शकों को बॉलीवुड में हॉरर जोनर का मजा दिया वह फिर से अब अपने नए प्रोजेक्ट के साथ लौटने वाली है। जी हां हम बात कर रहे हैं स्त्री यूनिवर्स की। स्त्री फ्रेंचाइजी को अब एक नया मोड़ मिलने वाला है और अब इस मोड में आने वाली है ‘स्त्री 2’ और ‘स्त्री’ का प्रीक्वेल -’छोटी स्त्री’। बता दे ‘छोटी स्त्री’ फिल्म का मकसद सिर्फ एक एनिमेशन स्पिन ऑफ बनाना नहीं बल्कि यह ‘स्त्री 3’ की कहानी को बड़े पर्दे पर पहुंचाने वाला एक पुल भी बनेगा। जी हां यह कहानी होगी स्त्री की बेक स्टोरी की जिसमें एनीमेशन से लाइव एक्शन में ट्रांजिशन किया जाएगा।

‘छोटी स्त्री’ बनेगी स्त्री 3 के शुरुवात का प्लाट
जैसा कि हम सब जानते हैं मैडॉक फिल्म ने इससे पहले ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ मूवी बनाई। स्त्री और स्त्री 2 में स्त्री के बनने की कहानी पूरी तरह से नही दिखाई गई है उसका बचपन, उसका स्ट्रुगल, उसके पावर्स जिसे अब ‘छोटी स्त्री’ के माध्यम से पूरा किया जाएगा। और इस बात की घोषणा श्रद्धा कपूर और दिनेश विजान ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान की। उन्होंने बताया कि ‘छोटी स्त्री’ केवल एक प्रिक्वेल नहीं होगा बल्कि स्त्री 3 की नींव भी बनेगी क्योंकि इसी के बाद दर्शक समझ पाएंगे स्त्री 2 और स्त्री 3 के बीच क्या कनेक्शन है।
और पढ़ें: Emmy Award Diljit Dosanjh: अंतरराष्ट्रीय मंच पर गुंजा अमर सिंह चमकीला का नाम
एनिमेशन से सीधा लाइव एक्शन में ट्रांजिशन मतलब ज्यादा बजट
इस दौरान मैडॉक फिल्म ने यह भी घोषणा की है ‘छोटी स्त्री’ एनिमेशन फिल्म से सीधा लाइव एक्शन में जा सकती है, इसके पीछे मैडॉक फिल्म की काफी बड़ी योजना शामिल है। प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने स्पष्ट किया है कि ‘छोटी स्त्री’ का अंत सीधे स्त्री 3 की शुरुआत से जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में इसमें एनीमेशन से अचानक लाइव एक्शन स्विच हो जाएगा यह पूरी योजना एक हॉलीवुड मूवी की तरह प्रतीत होती है। मतलब प्रोड्यूर दिनेश विजान ने स्त्री यूनिवर्स का पूरा भूल भुलैया पहले से ही रच रखा है और अब एक के बाद एक धमाकेदार खुलासे किए जाएंगे।
बात करें इस मूवी के रिलीज की तो प्रोड्यूसर के मुताबिक ‘छोटी स्त्री’ स्त्री 3 से 6 महीने पहले रिलीज हो जाएगी और इस बार बजट पहले से ज्यादा होगा बता दे। अब तक स्त्री और स्त्री 2 ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है ऐसे में छोटी स्त्री में इस यूनिवर्स को और बड़ा किया जाएगा। इस मूवी में दिखाएगा कि स्त्री की उत्पत्ति के पहले उसके साथ क्या हुआ? वह क्यों भूत के रूप में आती है? और इस मूवी में श्रद्धा कपूर की धमाकेदार वापसी होगी और स्त्री 3 का प्लॉट रेडी होगा।