दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से हड़कंप, चूहों की करतूत से रुकी ट्रेन

MP TRAIN NEWS

Short Circuit in Delhi-Indore Train: मंगलवार सुबह दिल्ली से इंदौर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन में चूहों के तार काटने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे धुआं फैल गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

Short Circuit in Delhi-Indore Train: दिल्ली से इंदौर जा रही दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (20156) में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बी-4 कोच में अचानक धुआं भरने लगा। आग लगने के संदेह और फायर अलार्म बजने से सो रहे यात्री घबरा गए और कोच में हड़कंप मच गया। स्थिति को देखते हुए लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को कोटा के पास जंगल में रोक दिया।

चूहों के कारण शॉर्ट सर्किट

रेलवे स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्रियों को सुरक्षित कोच से उतारा। जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं निकला, जिसका संभावित कारण चूहों द्वारा तार काटना था। कर्मचारियों ने 15 मिनट की मेहनत के बाद तार को ठीक किया और अन्य बोगियों की भी जांच की।

जंगल में रुकी ट्रेन, यात्रियों को परेशानी

लगभग 15 मिनट तक ट्रेन जंगल में खड़ी रही, जिससे यात्रियों, खासकर बच्चों और महिलाओं, को डर और असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह 5:30 बजे हुई इस घटना के बाद तकनीकी खराबी दूर करने और पूरी जांच के बाद ही यात्रियों को कोच में वापस बिठाया गया। इसके बाद ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई।

बरेली-इंदौर एक्सप्रेस का मार्ग बदला

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपग्रेडेशन कार्य होगा। इस दौरान गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस 26 नवंबर से 7 जनवरी तक ग्वालियर-गुना-बीना मार्ग से चलेगी। इससे झांसी स्टेशन पर उतरने-चढ़ने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है। रेलवे ने यात्रियों से एनटीईएस ऐप या वेबसाइट के जरिए ट्रेन की स्थिति जांचने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *