बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को 14 दिसंबर की शाम को आई हार्ट अटैक की खबर ने सबको चौंका दिया है। मात्र 47 साल के श्रेयस तलपड़े जब 14 दिसंबर को ‘वेलकम टु द जंगल’ फिल्म की शूटिंग के बाद शाम को घर लौटे. घर लौटकर श्रेयस ने अपनी पत्नी से बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद वे अचानक से गिर पड़े और बेहोश हो गए। जिसके बाद एक्टर को तुरंत मुंबई में अंधेरी के बेलव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां श्रेयस की एंजियोप्लास्टी की गई और वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
एंजियोप्लास्टी क्या होता है?
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक के एक से डेढ़ घंटे के बीच एंजियोप्लास्टी की जानी चाहिए, क्योंकि जितनी जल्दी एंजियोप्लास्टी होगी, उतनी हार्ट की मांसपेशीयों नुकसान कम होगा और किसी भी इंसान की जान बचाई जा सकती है।
अब तक कितने फिल्मों में काम कर चुके हैं श्रेयस
एक्टर श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी फिल्मों के भी बड़े स्टार हैं और पिछले कई सालों से मनोरंजन के फिल्ड में सक्रिय हैं। उन्होंने डोर,अपना सपना मनी-मनी, ओम शांति ओम,गोलमाल रिटर्न्स, धमाल, समेत कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म ‘द लॉयन किंग’ और बॉलीवुड फिल्म ‘पुष्पा’ में भी अपनी आवाज दी है, वहीं अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म पुष्पा को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. श्रेयस तलपड़े के हार्ट अटैक की खबर के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।