SHIVPURI: शादी के 18 घंटे बाद ही युवक ने तोड़ी शादी,नशे की हालत में सच्चाई आई सामने

SHIVPURI MARRIGE NEWS

SHIVPURI : बड़े बुजुर्गों ने हमेशा कहा है कि शादी ब्याह खेल नहीं है, लेकिन आए दिन शादी से जुड़े अजब गजब किस्से सामने आते हैं। जिसमे या तो दुल्हन भाग जाती है या फिर किसी की हत्या हो जाती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से आया है जहां शादी के 18 घंटे बाद ही एक ऐसी सच्चाई सामने आई जिसने जोड़ों को अलग कर दिया। मामला जातिवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

आधार कार्ड ने खोली पोल

यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील का है, जहा झाँसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र राजपूत शादी करने के लिए शिवपुरी गया था। बातचीत में पता चला की युवक लोधी समाज की लड़की से शादी करने शिवपुरी गया था. जहाँ युवक और युवती ने पुरे रीति रिवाजों के साथ मंदिर में शादी की। लेकिन जब युवक ने युवती से उसका आधार कार्ड माँगा तो युवती और युवती के भाई ने आनाकानी की लेकिन शादी संपन्न हो गयी पर शादी के कुछ समय बाद कुछ ऐसा हुआ जिसमे इन नवविवाहित जोड़े को अलग कर दिया। शादी के बाद पता चला की लड़की लोधी समाज नहीं बल्कि यादव समाज की थी युवक ने इस बात से आपत्ति जताई और रिश्ते को अपनाने से इंकार कर दिया।

नशे की हालत में भाई ने किया हंगामा

बातचीत में युवक के पिता ने बताया की उसे अपने बेटे की शादी करनी थी इस लिए उसने युवती के भाई से संपर्क किया लेकिन युवती के भाई ने पिता से 50 हज़ार रुपयों की शर्त रखी जिसमे से 20 हज़ार रूपये लड़के के पिता ने लड़की के भाई को दे दिए थे। लेकिन शादी के बाद लड़की के भाई ने शराब पी और हंगामा करने लगा की उसे बाकि के पैसे भी चाहिए ऐसे में दोनों पक्षों में विवाद हुआ और नशे में धुत्त युवती के भाई ने बताया की वो लोधी नहीं बल्कि यादव समाज से है। इसी बीच लड़की का भाई फरार हो गया लेकिन युवक युवती को अपने साथ लेकर घर आ गया। युवक और युवती दोनों ही इस शादी से खुश नहीं थे इस लिए शादी के 18 घंटे बाद ही नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया और सहमति से क़ानूनी प्रक्रिया द्वारा एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *