इंदौर में नाबालिग बेटी के आत्महत्या करने पर माता-पिता को जेल, सुसाइड नोट में बताई थी ख़ुदकुशी की वजह

Parents jailed for daughter's suicide

Parents jailed for daughter’s suicide: इंदौर के महू में 17 साल की नाबालिग बेटी के सुसाइड केस में पुलिस ने उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है। महू कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। दरअसल सुसाइड नोट में बेटी ने मौत का कारण अपने माता-पिता को ही बताया था। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि- ‘सुसाइड करने की वजह माता-पिता हैं जिन्होंने पैदा तो किया लेकिन मुझे पाल नहीं पा रहे। रोज सुबह उठते-बैठते प्रताड़ित करते हैं। इतना ही नहीं बिना गाली के मुझसे बात नहीं करते। जिससे परेशान होकर मैं यह कदम उठा रही हूं।’

इसे भी पढ़ें : उज्जैन में बार-बार चालान से परेशान हो कर ई-रिक्शा चालक ने खाया ज़हर, साथी चालकों ने थाने और अस्पताल में किया प्रदर्शन

पुलिस ने जांच के बाद दर्ज किया था केस
जानकारी के मुताबिक महू के कोदरिया में रहने वाली सोहनी गिरी ने 23 मई को फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी। जिसकी सूचना शाम 5.30 बजे पुलिस को मिली। घरवाले उसे अस्पताल लेकर आये जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को नाबालिग के कमरे की तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला। जिसके आधार पर मामला दर्ज क़र जांच शुरू की थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने माता-पिता को आरोपी बना कर गिरफ्तार किया। दोनों पर प्रताड़ित करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद मंगलवार को पिता लोकेंद्र गिरी को जेल भेज दिया। जबकि मां रचना गिरी को एक दिन पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *