Shivaraj Singh Chauhan : शिवराज सिंह चौहान आदिम जनजाति की महिला को लगाया गले, मां कहकर किया संबोधित।

Shivaraj Singh Chauhan: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर दूरदराज के गांवों में पहुंचकर आम लोगों से सीधे मिल रहे हैं।

आदिम जनजाति के गांव कोटाम पहुंचे शिवराज। Shivaraj Singh Chauhan

झारखंड में भाजपा की सत्ता में वापसी को लेकर पिछले कई दिनों से झारखंड में डेरा डाले हुए शिवराज सिंह चौहान लातेहार जिले के आदिम जनजाति बाहुल्य कोटाम गांव पहुंचे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने आदिम जनजाति परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और ग्रामीणों से राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चर्चा की।

आदिम जनजाति महिला को शिवराज ने गले लगाया। Shivaraj Singh Chauhan

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह लातेहार जिले के दौरे के दौरान नेतरहाट की तराई में स्थित आदिम जनजाति गांव जामटोली भी पहुंचे। इस दौरान जब शिवराज सिंह चौहान आदिम जनजाति समुदाय की एक बुजुर्ग महिला से मिलने पहुंचे तो महिला ने उन्हें आशीर्वाद दिया। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्ग महिला को गले लगाया।

शिवराज सिंह चौहान ने आदिम जनजाति परिवार में किया भोजन ।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेतरहाट के जामटोली गांव में आदिम जनजाति परिवार के सदस्यों के साथ गोंदली चावल, मकई का गट्टा, भाेपाल सलाद, फुटकल चटनी, बांस की करील भुजिया और बार बोदी का स्वाद चखा। इस दौरान आदिवासी बहनों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

आदिवासी संस्कृति और कला के रंग अद्भुत हैं: शिवराज

वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी संस्कृति और कला के रंग अद्भुत हैं। झारखंड में परिवर्तन यात्रा के दौरान शुद्ध प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे ये आनंद के पल नई ऊर्जा दे रहे हैं। हम सब मिलकर बदलाव लाएंगे और आदिवासी भाई-बहनों के जीवन में खुशहाली का कमल खिलाएंगे।

शिवराज ने नेतरहाट स्कूल में किया पौधारोपण

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने नेतरहाट स्थित आवासीय विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया। केंद्रीय मंत्री ने स्कूल परिसर में स्थापित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *