Site icon SHABD SANCHI

Homemade Body Lotion : सर्दियों में सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा के लिए घर पर बनाएं बॉडी लोशन 

Homemade Body Lotion : सर्दियों में त्वचा काफी रूखी और बेजान हो जाती है। ड्राई स्किन से सभी परेशान रहते हैं। सर्दियों में शरीर में पानी की कमी की वजह से त्वचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है। बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन भी ज्यादा असरदार नहीं होते हैं। ये बॉडी लोशन काफी महंगे दामों में उपलब्ध होते हैं। ऐसे में हम आपको घर पर ही बॉडी लोशन बनाने का तरीका बता रहें हैं। इस विधि से बॉडी लोशन हर तरह की त्वचा के लिए बनाया जा सकता है।

सर्दियों में त्वचा को रखें मॉइस्चराइज (Homemade Body Lotion)

ठंड के मौसम में त्वचा की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। कई बार तो त्वचा पर बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन भी असर नहीं करते हैं। कुछ घंटों के बाद ही त्वचा की नमी खत्म हो जाती है और त्वचा में रूखी दरारें दिखाई पड़ने लगती है। अगर आप भी सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं तो इस लेख में हम आपको घर पर बेहतर बॉडी लोशन बनाना बता रहें हैं। इस नेचुरल बॉडी लोशन से आपकी त्वचा मॉइस्चराइज रहेगी। इससे त्वचा को सही पोषण की वजह से त्वचा स्वस्थ भी रहेगी। आईये जानते हैं कि घर पर आसानी से अपनी त्वचा के अनुसार बॉडी लोशन कैसे बनाते हैं।

सर्दियों में रूखी व फटी त्वचा

बॉडी लोशन बनाने की सामग्री

घर पर बॉडी लोशन बनाने के लिए कोई भी बेस ऑयल ले लीजिए। जैसे नारियल का तेल, बादाम का तेल, जोजोबा ऑयल और शीया बटर त्वचा को पोषण देने के साथ सर्दियों में नमी भी प्रदान करते हैं। आप बॉडी लोशन बनाने के लिए इनमें से कोई भी एक तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा मोम (बीज वैक्स या सोया वैक्स), लैवेंडर या चमेली का एरोमा ऑयल, विटामिन-ई ऑयल, शहद, एलोवेरा जैल, और दूध की आवश्यकता होगी।

Also Read : Orange Face Serum For Glow : दिवाली में चमकाना है चेहरा तो संतरे के छिलकों से बनाएं फेस सीरम

शीया बटर त्वचा को नमी व पोषण देता है।

होममेड बॉडी लोशन बनाने की विधि (Homemade Body Lotion)

घर पर बॉडी लोशन बनाना बहुत ही आसान है। एक छोटे बर्तन में कोई भी एक बेस ऑयल लें और उसमें मोम और विटामिन-ई को मिलाएं। अब इस बर्तन को गैस पर रखें और धीमी आंच पर पिघला लें। फिर इसमें एरोमा ऑयल, शहद, एलोवेरा जेल और दूध मिलाएं। फिर इसे आंच से उतार लें और ठंडा होने दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे एक कंटेनर में भर कर रख लें। इस कंटेनर को फ्रिज में रख दें। अगले दिन इस होम मेड लोशन को फ्रिज से निकाल लें और त्वचा पर लगाएं।

होममेड बॉडी लोशन लगाने के फायदे

बाजार में मिलने वाले सभी बॉडी लोशन त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं। इन बॉडी लोशन में हानिकारक केमिकल भी हो सकते हैं। इसलिए घर पर बने बॉडी लोशन प्राकृतिक और त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं। 

होममेड बॉडी लोशन काफी कम ख़र्च में ही बन जाते हैं। जबकि बाजार के प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं, जो आम इंसान के बजट में नहीं आ पाते हैं। 

घर पर प्राकृतिक चीजों से बने बॉडी लोशन त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इनमें मिलाएं गए प्राकृतिक तत्व त्वचा को पोषण देते हैं। 

बॉडी लोशन को घर पर बनाने का एक फायदा ये भी है कि आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार इसे तैयार कर सकते हैं। क्योंकि सभी की त्वचा एक समान नहीं होती है। 

Also Read : Besan Face Glow Pack : दीवाली पर चेहरे पर लाना है ग्लो तो रात को लगाएं ये फेस पैक

Exit mobile version