Share Market Live Updates: सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, Adani Ports और HDFC Bank बने टॉप गेनर्स

Share Market Live Updates: 4 नवंबर 2025 सोमवार को भारतीय Share Market Live Updates मैं गिरावट का रूप देखने को मिला है सुबह बाजार खुलते ही से सिक्स लगभग 245 अंकों की गिरावट के साथ 83735 रुपए के स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं निफ्टी 50 के करीब 88 अंक से फिसल कर 25635 के आसपास कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेत का सीधा असर हमें भारतीय बाजारों पर देखने को मिलाहै।

वैश्विक संकेतों का असर

एशिया के बाजार में कमजोरी का माहौल है जापान हांगकांग और चीन की सूचकांक में भी गिरावट देखी गई है वहीं अमेरिका के कुछ बाजारों मेंमिश्रित रुक देखने को मिल रहा है जिससे निवेश करने वाले लोगों की धारणा भी प्रभावित हो रही है।

अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग पीएम ए डाटा के गिरावट ने भी वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता का माहौल बना दिया है इसका असर भारतीय निवेश करने वाले लोगों की भावनाओं पर भी दिख रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट

आज के सत्र में कुछ चुनिंदा कंपनियों ने बाजार की गिरावट के बावजूद मजबूती दिखाइए उन सभी टॉप गैनर्स के नाम निम्न प्रकार से हैं। Adani Ports & SEZ Ltd, HDFC Bank Ltd, Reliance Industries Ltd, Titan Company Ltd, Bharti Airtel Ltd

वहीं दूसरी और कुछ कंपनियों में भी तेज गिरावट देखी गई है जैसे कुछ कंपनियों के नाम हम आपको बताते हैं। ICICI Bank Ltd, Power Grid Corporation of India Ltd, L&T Ltd, Infosys Ltd, NTPC Ltd

इस जानकारी को देखकर हमें साफ पता चलता है कि बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर भी दबाव बना हुआ है जबकि चुनिंदा ब्लू चिप शेयरों में निवेश करने वाले लोग अभी भी भरोसा दिखा रहे हैं।

सोने की कीमतों में हलचल

Share market आपके इस तरह अस्त-व्यस्त होने से सोने की कीमतों में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम लगभग 3996 डॉलर प्रति ऑन पर ट्रेंड कर रहा था वही डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी और ब्याज दरों में अनिश्चित होने से सोने को एक सेफ निवेश का ऑप्शन बना दिया गया है।

आगे की दिशा क्या?

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार का रुख वैश्विक संकट और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर भी निर्भर करेगा अगर अमेरिका और एशिया के बाजार में सुधार आता है तो भारतीय बाजार में भी तेजी लौट सकती है। हालांकि फिलहाल निवेश करने वाले लोगों को सावधानी से कदम बढ़ाने के साथ-साथ लॉन्ग टर्म पर निवेश करने के लिए भी अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।

4 नवंबर 2025 को शेयर मार्केट के लाइव अपडेट की जानकारी से हल्की गिरावट होने के बावजूद बाजार में स्थिरता का माहौल दिख रहा है। मजबूत कंपनियों के शेर अभी निवेश करने वाले लोगों का भरोसा अपनी तरफ बने हुए हैं लेकिन आने वाले दिनों में यदि वैश्विक रूप पॉजिटिव रहता है तो निफ्टी और सेसेक्स दोनों में सुधार देखने की संभावना रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *