Indian Stock Market Updates: बीते सप्ताह अमेरिकी स्टॉक मार्केट ने मजबूती के साथ सप्ताह खत्म किया. गौरतलब है कि, Apple की शानदार बढ़त ने लीड किया और Nasdaq ने रिकॉर्ड हाई छुआ. पिछले हफ्ते Dow Jones: +1.4%, S&P 500: +2.4%, Nasdaq: +4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. Apple के शेयर में पिछले हफ्ते 13 फीसदी का उछाल आया, जो जुलाई 2020 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है.
Trump करना क्या चाहते हैं??
Trump की चेतावनी, कोर्ट ने रोका तो आएगी 1929 जैसी मंदी! डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर लिखा-टैरिफ से अरबों डॉलर अमेरिका आ रहे हैं. अगर कोर्ट ने हमारी पॉलिसी को खारिज किया तो बनाई गई दौलत, प्रभाव और सम्मान वापस पाना नामुमकिन होगा. कोर्ट का ऐसा फैसला 1929 की ग्रेट डिप्रेशन जैसा संकट ला सकता है.
आज आयेंगे इन कंपनियों के Results
BEML Ltd
India Cements
Ipca Laboratories Ltd
SJVN Ltd
Ashoka Buildcon Ltd
Bajaj Consumer Care Ltd
Esab India Ltd
JM Financial Ltd
Results के बाद Tata Motors के शेयर में क्या होगा
Tata Motors को लेकर CLSA (₹805) का नजरिया पॉजिटिव है.. JLR मार्जिन अनुमान से थोड़ा बेहतर, लेकिन QoQ गिरावट, US टैरिफ और करेंसी असर से दबाव रहेगा.
Jefferies (₹550) का नजरिया बेहद निगेटिव है, PVs मार्केट शेयर खो रहे हैं, CV डिमांड कमजोर, Iveco डील पर भरोसा नहीं, और FY26–28 EPS घटाया. जिनके पास शेयर है, वो अलर्ट रहें. यहां से रैली तभी आएगी जब JLR की डिमांड सुधरे और PV बिजनेस में सुधार दिखे. शॉर्ट टर्म में दबाव संभव है.
लगातार 6 हफ्तों से गिर रहा Nifty अब 200 DMA (24,043) के करीब पहुंच चुका है.
200 DMA क्या है?
चलिए आपको बताते हैं की आखिर 200 DMA क्या है और कैसे निकलता है, किसी शेयर या इंडेक्स का 200 DMA निकालने के लिए पिछले 200 ट्रेडिंग दिनों के क्लोज़िंग प्राइस का औसत लिया जाता है. यह एक लॉन्ग-टर्म ट्रेंड इंडिकेटर है, जो दिखाता है कि शेयर/इंडेक्स लंबे समय में ऊपर की तरफ जा रहा है या नीचे.
इसकी जरूरत क्यों?
ट्रेंड का बड़ा आईना- अगर शेयर का भाव 200 DMA से ऊपर है, मतलब लॉन्ग-टर्म ट्रेंड तेज़ी (Bullish) का है. अगर भाव 200 DMA से नीचे है, तो लॉन्ग-टर्म ट्रेंड कमज़ोरी (Bearish) की तरफ इशारा कर रहा है.
सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल- 200 DMA कई बार सपोर्ट की तरह काम करता है, जी हां भाव यहां आकर रुक सकता है और ऊपर पलट सकता है. अगर यह लेवल टूट जाए तो और गिरावट आ सकती है.
बड़े इंवेस्टर इसी को देखते हैं…..
गौरतलब है कि बड़े निवेशक जैसे म्यूचुअल फंड, FII और बड़े ट्रेडर्स अक्सर 200 DMA को देखकर ही पोज़िशन तय करते हैं. फाल्स सिग्नल से बचाता है-छोटे मूवमेंट्स में फंसने के बजाय 200 DMA आपको लंबी अवधि की सही दिशा दिखाता है. उदाहरण-मान लीजिए Nifty का 200 DMA = 24,000
अगर Nifty 24,500 पर है ऊपर है, मतलब लंबी अवधि का ट्रेंड मजबूत. और अगर Nifty 23,800 पर चला गया नीचे है, मतलब लॉन्ग-टर्म ट्रेंड कमजोर और सतर्क रहने की जरूरत.
टेक्निकल
Nifty PCR: 0.66 (पहले 1.06 था) – यानी पुट सेलिंग कम और कॉल राइटिंग ज्यादा
RSI: 35 – ओवरसोल्ड ज़ोन के करीब
100 DMA: 24,494
सपोर्ट: 24,200
200 DMA: 24,043 – अहम सपोर्ट
शॉर्ट टर्म बाउंस की उम्मीद?
FII के शॉर्ट्स मार्च 2023 के बाद के हाई पर हैं
लो PCR और लो RSI यह इशारा दे रहे हैं कि शॉर्ट कवरिंग रैली आ सकती है
लेकिन 200 DMA (24,043) से नीचे फिसलने पर और दबाव बन सकता है
Note: निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.