बुलिश मार्केट में Experts ने क्यों कहा बेच दो Nifty 50 शानदार Stock!

Stock Market experts advice: शेयर बाजार में इस समय तेज़ी का माहौल चल रहा है जिसमें बहुत सारे लार्जकैप शेयरों में भी तेज़ी को मिल रही हैं. आपको बताएं बीते दिन यानी बुधवार को Nifty 25000 के लेवल के पार क्लोज हुआ. FMCG और Auto Sector के कई स्टॉक इन दिनों तूफानी तेज़ी में हैं. साथ ही इस समय कुछ शेयर अपने सेलिंग ज़ोन में भी पहुंच चुके हैं. ऐसा ही एक शेयर है Asian Paints जो ऊपरी लेवल से बिकवाली का दबाव महसूस कर रहा है.

डेली चार्ट पर कमजोर है स्टॉक

गौरतलब है कि, एशियन पेंट्स के शेयर भाव में बुधवार को मामूली गिरावट देखने को मिली और वह ₹2,570.50 पर बंद हुआ. Nifty 50 इंडेक्स की इस कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपए है. और डेली चार्ट पर शेयर कमज़ोरी दिखा रहा है और एक्सपर्ट्स मानते हैं कि एशियन पेंट्स में मौजूदा लेवल से प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है.

स्ट्रांग रजिस्टेंस बना यह पॉइंट

SEBI रजिस्टर्ड रिसर्च विशेषज्ञ कलीम खान बताते हैं कि Asian paints में लगातार तेज़ी आई है और अब इसमें दबाव दिखने लगा है.उन्हंने कहा कि पिछले दो दिनों के प्राइस एक्शन ने इस शेयर के भाव को ऊपरी लेवल से डिक्लाइन देखा गया है. एशियन पेंट्स के शेयर प्राइस 2595 के लेवल से नीचे आए हैं. अब स्टॉक में अगली तेज़ी इस लेवल को पार किये बिना नहीं आएगी. इस लेवल पर स्ट्रांग रजिस्टेंस बन गया है और अब यह सेलर्स का ज़ोन बन गया है.

रिसर्च एनालिस्ट ने बताया कि डेली चार्ट पर स्टीप अपसाइड मूवमेंट हुई है, जिसका एक रिट्रेसमेंट हो सकता है, जो स्टॉक को फिर 2510 रुपए के लेवल तक ला सकता है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग आने का अर्थ यह नहीं कि इसमें ट्रेंड चेंज हो जाएगा, बल्कि यह करेक्ट होकर फिर से ऊपरी लेवल देख सकता है. इससे पहले स्टॉक को 2500 रुपए के लेवल के आसपास आना ज़रूरी है.

Short Selling Setup बन रहा

एशियन पेंट्स में शॉर्ट सेल सेटअप स्टार्ट हो सकता है. जिसके बाद इसमें 2590 रुपए का स्टॉप लॉस रखते हुए शॉर्ट सेल किया जा सकता है, जिसमें 2510 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं. मौजूदा प्राइस के अनुसार यह 1:4 रिस्क रिवॉर्ड रेशो का ट्रेड हो सकता है.

तिमाही नतीजों के बाद उछला स्टॉक

कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद शेयर प्राइस में तेज़ी आई है. गौरतलब है कि Q1 के बाद स्टॉक ने 2400 रुपए का लेवल अपसाइड ब्रेक करके बड़ा रजिस्टेंस लेवल ब्रेक किया. स्टॉक ने डेली चार्ट पर 2400 रुपए का लेवल तोड़ने के साथ ही डेली चार्ट पर 200 सिंपल मूविंग एवरेज ऊपर की ओर ब्रेक किया और अपट्रेंड में आने के बाद अच्छी तेज़ी दिखाई. अब स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *