Maharashtra Assembly Elections : शरद पवार की पार्टी एनसीपी-एसपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 29 अक्टूबर को 5 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी। आज महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। एनसीपी-एसपी ने माधा में अभिजीत पाटिल, मुलुंड से संगीता वाजे, मोर्शी से गिरीश कराले, पंढरपुर से अनिल सावंत और मोहोल से राजू खरे को टिकट दिया है। एनसीपी ने 24 अक्टूबर को पार्टी की पहली सूची जारी की थी।
आज केंद्रीय संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद की गई उम्मीदवारों की घोषणा।
इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। इसके बाद 26 अक्टूबर को 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 27 अक्टूबर को 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची और 28 अक्टूबर को सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की गई। पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार पांच नए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
इन पांच सीटों का चुनावी इतिहास Maharashtra Assembly Elections
आपको बता दें माढ़ा सीट एनसीपी का गढ़ रहा है 1999 से 2019 तक यहां से अविभाजित एनसीपी के नेता ही चुनाव जीतते रहे हैं। बबनराव शिंदे यहां के निवर्तमान विधायक हैं। इसके बाद मुलुंड भाजपा की सीट है। 1990 से 2019 तक भाजपा ने यहां से चुनाव जीता है। मोर्शी का प्रतिनिधित्व वर्तमान में स्वाभिमानी पक्ष कर रहा है। हालांकि, 2014 में यहां से भाजपा उम्मीदवार चुनाव जीते थे। 2019 में पंढरपुर सीट पर राकांपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2021 के उपचुनाव में यह सीट भाजपा के खाते में आ गई। मोहोल राकांपा का गढ़ है। यहां से राकांपा कई सालों से जीतती आ रही है।
इन सीटों पर एमवीए में दोस्ताना मुकाबला Maharashtra Assembly Elections
वहीं, कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां एमवीए में दोस्ताना मुकाबला देखने को मिलेगा। पंढरपुर में कांग्रेस और राकांपा शरद पवार आमने-सामने होंगे। यहां राकांपा सपा ने अनिल सावंत को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने भागीरथ भालके को टिकट दिया है। वहीं, सोलापुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। उनके उम्मीदवारों का मुकाबला भाजपा से होगा। भाजपा ने यहां से सुभाष देशमुख को मैदान में उतारा है, जो निवर्तमान विधायक भी हैं।