Site icon SHABD SANCHI

Shani Sade Sati 2025 : 29 मार्च से शुरू हो रही है शनि की साढ़ेसाती जानिए किस राशि के लिए बढ़ेगी समस्या

Shani Sade Sati 2025

Shani Sade Sati 2025

Shani Sade Sati 2025: 29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय घटना के रूप में काफी विशेष सिद्ध होने वाला है। जहां एक ओर इस दिन खंडग्रहण सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2025) भी लगने वाला है तो वहीं इस दिन चैत्र नवरात्रि की घट स्थापना(chaitra navratri amavasya) भी होने वाली है। साथ ही यही वह दिन है जब शनि की साढ़ेसाती (shani sadhe sati) के नए चरण का आगाज होगा। जी हां 29 मार्च 2025 के दिन शनि देव मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं और मकर राशि पर चलने वाली साढ़ेसाती समाप्त होने वाली है। साथ ही मेष राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होने वाला है। इस विशेष घटना की वजह से कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Shani Sade Sati 2025

शनि देव देंगे इन राशियो को कर्म का फल

जैसा कि हमने बताया 29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय घटनाओं के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र के नजरिये से भी बहुत बड़ा दिन होने वाला है। एक ही दिन पर एक साथ इतनी घटनाओं का घटना अपने आप में काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में इसी दिन पर शनि देव कुंभ राशि की यात्रा छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं और अब वह इस राशि में ढाई वर्ष तक रहेंगे और इसी दौरान मीन राशि वालों की साढ़े साती(sadhe sati on pisces) का दूसरा चरण भी लगने वाला है। साथ ही मेष राशि वालों की साढ़ेसाती का पहला चरण आरंभ होने वाला है कुल मिलाकर यह समय कुंभ, मीन और मेष राशि वालों के लिए काफी विशेष होने वाला है।

किन राशियों मे होगा शनि देव का प्रवेश

शनि देव को कर्म का देवता भी कहा जाता है। ऐसे में शनि की साढ़ेसाती वह समय होता है जब व्यक्ति को उसके कर्मों का फल मिलता है। मीन राशि के दूसरे चरण की शुरुआत यह बता रही है कि जल्द ही मीन राशि वालों को उनके कर्मों का फल मिलने वाला है। वही मेष राशि वालों को अब ज्यादा सतर्क होना पड़ेगा क्योंकि मेष राशि (saturn on aries) वालों के हर काम पर शनि देव की नजर होने वाली है। इसके साथ ही कुंभ राशि वालों (kumbh rashi par sade sati) के लिए शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण शुरू होने वाला है जिसकी वजह से इन्हें अब और ज्यादा सावधान होना होगा

और पढ़ें: Chanakya Niti | जीवन में सफलता पाने के लिए मनुष्य पशुओं से सीख सकता है बीस गुण

बात करें अढैय्या की तो इस दौरान धनु राशि पर शनि देव का अढैय्या शुरू होने वाला है और वृश्चिक राशि का अढैय्या समाप्त होने वाला है। ऐसे में आने वाला समय मीन ,कुंभ ,मकर, धनु वृश्चिक, तुला ,कन्या ,सिंह इन सभी राशियों के लिए कर्म का फल लेकर आएगा।

Exit mobile version