उज्जैन। एमपी के उज्जैन के चिमंनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने थाना में शिकायत किया है कि आरोपी युवक का नाम शाहरूख है, जबकि पह खुद को योगेन्द्र वाडिया बताकर उससे जान-पहचान बनाया और फिर प्रेम जाल में फंस कर उससे शरीरिक सबंध बना लिए। वह अब उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाब बना रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस रेप का केस दर्ज करके जांच कर रही है। पुलिस का कहना है जांच के बाद इस केस में धाराएं बढ़ाई जाएगी।
ब्यूटी पार्लर संचालिका है युवती
जानकारी के तहत शिकायत कर्त्ता युवती उज्जैन में ही ब्यूटी पार्लर संचालित करती है। ब्यूटी पार्लर से युवक की जान पहचान हो गई। तब वह खुद का नाम योगेन्द्र वाडिया बताया था। युवती उसके झांसे में आ गई और मोहब्बत कर बैठी। युवक के झांसे में आई युवती को जब तक उसकी पूरी सच्चाई मालूम हुई तब तक वह अपना सब कुछ गंवा चुकी थी और अब थाना में शिकायत किया है।
2 बच्चों का अब्बू है शाहरूख
युवती के होष तब उड़ गए जब उसे पता चला कि उसका प्रेमी योगेन्द्र नही बल्कि उसका असली नाम शाहरूख है और वह पहले से शादीसुदा होने के साथ ही वह दो बच्चो का अब्बू भी है। युवती का आरोप है कि शाहरूख उस पर धर्म परिवर्तन करने का लगातार दबाब बना रहा है। जिसके चलते युवती ने अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस की शरण ली है। पुलिस की जांच में आरोपी शाहरूख के दो आधार कार्ड पुलिस के हाथ लगे है।
ज्ञात हो कि एमपी में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया गया है और अगर कोई जाति-धर्म छुपाकर किसी युवती या महिला को परेशान करता है तो उसके खिलाफ लव जिहाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी, हांलाकि उज्जैन पुलिस ने अभी रेप का केस दर्ज किया है और मामले की जांच करके धारा बढ़ाए जाने की बात कह रही है।