शहडोल कमिश्नर ने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को जारी किया कारण बताओं नोटिस

 Shahdol MP News | शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता (Surabhi Gupta) ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले शहडोल संभाग के  तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें: MP: जली हुई कार में मिला मानव कंकाल, पुलिस को हत्या का संदेह

जिन तहसीलदार, नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उनमें तहसीलदार अनूपपुर, नायब तहसीलदार कोतमा वृत्त, आमडाड नायब तहसीलदार, तहसील पुष्पराजगढ़, व्रत गिरारी, ना. तह. तहसील पुष्पराजगढ़ व्रत पसान,

तहसीलदार तहसील पुष्पराजगढ़, नायब तहसीलदार तहसील ब्यौहारी व्रत बुढ़वा, तहसीलदार तहसील कोतमा, नायब तहसीलदार तहसील पुष्पराजगढ़ व्रत दामेहड़ी, तहसीलदार तहसील जैतहरी,नायब तहसीलदार तहसील जैतपुर वृत्त बिजुरी  के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Tatya Tope | 1857 की क्रांति के नायक तात्या टोपे की कहानी

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को शहडोल संभाग के आयुक्त कार्यालय में  कमिश्नर श्री मति सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में कमिश्नर कलेक्टर्स बैठक का आयोजन किया था जिसमें राजस्व के साथ साथ अन्य विभागों की समीक्षा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *