SGMH Rewa में फिर सर्वर डाउन: हजारों मरीजों को घंटों कतार में इंतजार, बार-बार खराबी से बढ़ी परेशानी

Server down again in SGMH Rewa

Server down again in SGMH Rewa: विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (SGMH) में सोमवार को ओपीडी का सर्वर पूरी तरह डाउन हो गया, जिससे हजारों मरीजों और उनके परिजनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मरीजों को डॉक्टरों से मिलने के लिए 3-3 घंटे तक लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा, जबकि कई लोगों को दो-दो बार लाइन में लगना पड़ा। दूरदराज के इलाकों से आए मरीज इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए और अस्पताल परिसर में काफी आक्रोश देखा गया।

अस्पताल में ओपीडी, भर्ती और जांच के लिए ऑनलाइन पर्ची व्यवस्था लागू है, जो सामान्य दिनों में महज एक मिनट से भी कम समय लेती है। लेकिन सोमवार को भोपाल स्थित हाईटेक कंपनी का सर्वर डाउन होने से एक पर्ची बनाने में 5-6 मिनट तक का समय लग रहा था। अस्पताल प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मरीजों को सीधे चिकित्सक कक्ष में पर्ची बनाने की सुविधा दी, लेकिन अपेक्षाकृत अधिक भीड़ के कारण इससे ज्यादा राहत नहीं मिली।

यह समस्या कोई नई नहीं है। महज तीन दिन पहले भी सर्वर फेल होने से मरीजों को खासी परेशानी हुई थी। अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक इस बार-बार होने वाली तकनीकी खराबी का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है, जिससे मरीजों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *