Serious trouble in Rewa’s Krishna Raj Kapoor Auditorium: रीवा शहर के प्रतिष्ठित कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में छत से पानी के रिसाव की गंभीर समस्या ने इसकी निर्माण गुणवत्ता और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समदड़िया ग्रुप द्वारा संचालित इस ऑडिटोरियम की फॉल सीलिंग नमी के कारण क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: सिरमौर चौराहे पर फ्लाईओवर के बावजूद जाम की समस्या बरकरार, अवैध पार्किंग और ठेले बने बाधा
सबसे चिंताजनक बात यह है कि रिसाव उस वीआईपी क्षेत्र में हो रहा है, जहाँ प्रमुख हस्तियाँ और विशिष्ट अतिथि बैठते हैं, जिसने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं। यह ऑडिटोरियम रीवा के सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। इसका निर्माण उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के प्रयासों से उस ऐतिहासिक सरकारी बंगले के स्थान पर किया गया, जहाँ मशहूर अभिनेता राज कपूर की शादी हुई थी। 2 जून 2018 को कपूर परिवार के सदस्य रणधीर कपूर सहित कई फिल्मी सितारों की उपस्थिति में इस ऑडिटोरियम का भव्य उद्घाटन हुआ था।
हालांकि, अब इसकी बदहाल स्थिति ने स्थानीय प्रशासन और संचालकों की लापरवाही को उजागर किया है। रिसाव की समस्या को तत्काल ठीक करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग जोर पकड़ रही है, ताकि यह सांस्कृतिक धरोहर अपनी गरिमा और उपयोगिता बरकरार रख सके।