धनतेरस के शुभ पर्व पर भेजे ऐसे शुभ कामना संदेश

धनतेरस। धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। धनतेरस से ही पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत होती है। इस खास मौके पर लोग भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस पर्व पर अब अपनों को शुभ कामना संदेश भेजते है और पर्व को सेलिब्रेट करते है। आप भी अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को प्यार और आशीर्वाद से भरे ये खूबसूरत शुभकामना संदेश देकर इस उत्सव को खास बना सकते है।

ऐसे है संदेश

धनतेरस पर हो सदा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, घर-आंगन रहे सुख-शांति से आबाद, धनतेरस का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएं खुशियां अपार।

माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार, सभी कामना करें आपकी स्वीकार, दीपों से जगमग हो संसार, मां लक्ष्मी करें सब पर उपकार, धनतेरस लाए ढेर सारा धन और जीवन में रहे सदा सुख-चैन।

धनतेरस का शुभ दिन आया, खुशियों का सागर साथ लाया, हर मन में हो विश्वास का दीपक, जीवन में छा जाए उजाला अपार।

दीयों की रोशनी से चमके संसार, हर घर में हो खुशियों की बहार, धनतेरस पर मिले आपको धन की बरसात, मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में वास।

सोना-चांदी की हो खरीदारी, घर में बजे खुशियों की झंकार प्यारी, धनतेरस का ये शुभ दिन लाए उजाला, हर दिल में भर दे सुख का उजियाला।

मिट्टी के दीप जलाएं प्यार से, हर कोना महके त्योहार से, धनतेरस लाए खुशियों की सौगात, मां लक्ष्मी करें आपकी हर मुराद पूरी बात।

आज का दिन है शुभ और प्यारा, हर मन में बसे खुशियों का नज़ारा, धनतेरस की आपको लाख-लाख शुभकामना, मां लक्ष्मी दें धन और सुकून का खज़ाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *