वक्फ कानून पर जानकारी देने BJP कार्यालय रीवा में आयोजित हुई गोष्ठी

Seminar organized in BJP office Rewa to give information on Waqf law


Seminar organized in BJP office Rewa to give information on Waqf law: रीवा के बीजेपी कार्यालय में वक्फ कानून पर जानकारी देने एक गोष्ठी रविवार को आयोजित की गई। इसमें डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता समेत विधायक एवं अल्प संख्यक मोर्चा के लोगो ने बढ़चढ कर हिस्सा लिये। बैठक में बताया गया कि वक्फ कानून देश हित एवं मुस्लिम समाज के हित में लाया गया है। बैठक के संबध में बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *