Semaria Municipal Council by-election: रीवा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 29 दिसंबर को कराए गए उपचुनाव के परिणाम आज 31 दिसंबर को घोषित कर दिए गए। सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी पद्मा रोहिणी कुशवाहा ने भाजपा की आराधना विश्वकर्मा को 746 मतों के अंतर से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत से भाजपा को करारा झटका लगा है। दोनों पार्टियों ने अध्यक्ष पद के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी और कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में जनता का समर्थन कांग्रेस को मिला।
जीत की घोषणा के बाद सेमरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र में जश्न का माहौल है और विजय जुलूस भी निकाला गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस जीत पर खुशी जताते हुए पद्मा रोहिणी कुशवाहा को बधाई दी।

विजयी प्रत्याशी पद्मा रोहिणी कुशवाहा ने जनता, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह जीत मेरी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सेमरिया की जनता की उम्मीदों, विश्वास और एकजुटता की जीत है। चुनाव खत्म हो चुका है, अब सभी को साथ लेकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि नगर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, पेयजल, सड़कें, प्रकाश व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। “जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं ईमानदारी और समर्पण से उस पर खरी उतरूंगी। सभी की समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगी।”कुशवाहा ने विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, माताओं-बहनों, बुजुर्गों, कांग्रेस पार्टी, विधायक और अभय मिश्रा का धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के साथ और ईश्वर की कृपा से यह जीत संभव हुई। इस जीत के साथ सेमरिया नगर परिषद में विकास के नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।
