Selfish Shubhman: क्यों बोला फैंस ने शुभमन को ‘भारत का बाबर आज़म’ और ‘सेल्फिश’?

SHUBHMAN GILL

भारत और ज़िम्बावे के टी 20 मैचेस चल रहे हैं जिसमे भारत पहले मैच को छोड़ कर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। भारत इस सीरीज़ में 3-1 से लीड कर रही है। इस सीरीज़ की कप्तानी शुभमन गिल को सौपी गयी है पर फैंस ने आखिरी मैच को देख कर शुभमन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल करते हुए फैंस शुभमन को सेल्फिश और भारत का बाबर आज़म तक कह रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

आप को बता दें कि फैंस कप्तान शुभमन गिल को दो कारणों से ट्रोल कर रहे हैं।

पहली वजह ये है की शुभमन ने अभिषेक शर्मा को ओपनिंग बल्लेबाज़ में से हटाकर थर्ड ऑर्डर पर कर दिया फैंस इसकी वजह ये मानते हैं कि, गिल ने अभिषेक को इस लिए हटाया क्योंकि भारत बनाम ज़िम्बावे के दुसरे मैच में अभिषेक ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए शतक लगा दिया था जिसकी वजह से सभी उनकी बल्लेबाज़ी को बहुत सराह रहे थे। फैंस के अनुसार शुभमन नहीं चाहते की कोई भी नया खिलाडी उनसे आगे जाये या अच्छा प्रदर्शन करे, इसलिए अभिषेक शर्मा जो बतौर ओपनिंग बल्लेबाज़ अच्छा खासा खेल रहे थे, उन्हें हटाकर शुभमन ने खुद को रख दिया।

दूसरी वजह से फैंस शुभमन को इस लिए भी ट्रोल कर रहे है क्योंकि भारत और ज़िम्बावे के चौथे मैच में शुभमन और यशस्वी जायसवाल साथ में खेल रहे थे, टीम बिना किसी विकटों के नुकसान के खेल रही थी यशस्वी जायसवाल का शतक बनने वाला था और शुभमन का अर्धशतक। फैंस मानते है की उसके बाद भी शुभमन गिल ने यशस्वी को अपने 50 रन पूरे करने की सिफारिश कर रहे थे। इसके अलावा जानबूझ कर स्ट्राइक आने पर भी यशस्वी जायसवाल को स्ट्राइक ही नहीं दी। जबकि यशस्वी शतक के बहुत करीब भी थे। अंत में जब मैच ख़त्म हुआ तो शुभमन ने 39 बॉल में 58 रन बनाये और यशस्वी 53 बॉल में शतक बनाने से सिर्फ 6 रन बनाने से चूक गए।

संजू सैमसन को क्यों कप्तान बनाने की बात कर रहे हैं फैंस?

शुभमण गिल को उनकी इस हरकत के चलते भारतीय फैंस उनसे काफी नाराज़ हैं और साथ ही संजू सैमसन की शुभमन से तुलना कर रहे हैं की शुभमन से बेहतर संजू सैमसन कप्तानी करते हैं फैंस का मानना है की कप्तानी शुभमन से संजू को दे दी जानी चाहिए क्योंकि संजू कप्तानी में चालाकी नहीं करते है बल्कि सभी प्लेयर्स को बराबर मौका देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *