Surya Kumar Yadav ODI Score: क्रिकेट प्रेमियों के बीच सूर्यकुमार यादव हाल के दिनों में खूब चर्चा में रहे। लोगों ने सूर्यकुमार के बारे में बहुत बातें कीं. ODI मैचों में उनके प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल भी थे। जिसका जवाब SKY ने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में देने की कोशिश की. IND Vs AUS सीरीज़ 2-1 से भारत ने अपने नाम की. सीरीज़ का आखिरी मैच राजकोट में खेला गया जहां भारत को हार मिली।
इससे पहले हुए दोनों मैच भारत ने जीते थे. बात वर्ल्ड कप की है तो हर भारतीय यही चाहेगा कि जो खिलाड़ी विश्व कप टीम में चुना जाए, अच्छा परफॉम कर रहा हो. लोगों का पूरा ध्यान इंडियन टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के मिडल ऑर्डर पर है. श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन में से किसे मौका मिलेगा? ये सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर बात की है.
सहवाग ने सूर्य कुमार यादव के लिए क्या कहा?
केएल राहुल और हार्दिक पंड्या नंबर छह और सात पर होंगे। इसलिए सूर्यकुमार यादव इन स्थान में नहीं हो सकते. बचा पांच नंबर, लेकिन हार्दिक आपके छठे बोलर हैं, तो राहुल नंबर पांच खेलेंगे और हार्दिक छह पर. फिर बारी बोलर्स की,
ईशान किशन कहीं फिट हो सकते थे. श्रेयस ने जो सेंचुरी मारी ऐसे में किशन के टीम में होने की संभावना कम हैं. अय्यर, राहुल और हार्दिक. नंबर चार-पांच और छह में होंगे।
सहवाग ने हार्दिक पांड्या के दस ओवर फेंकने की क्षमता पर भी सवाल उठाते हुए कहा-टीम को अपने मिडिल ऑर्डर को तय करना होगा। अगर कोई स्लॉट खाली होता है तो लेफ्टी होने के कारण ईशान किशन को मौका मिलेगा। इस कॉम्बिनेशन को भारत कैसे देखता है यह उस पर निर्भर करता है. अगर उन्हें (इंडियन टीम) लगता है कि हार्दिक दस ओवर फेंक लेंगे तो भारत को इससे एक नया बॉलर मिल जाएगा। सूर्यकुमार इसमें भी फ़िट नहीं होंगे और अगर स्लॉट बनता भी है, तो ईशान को मौका मिलेगा क्योंकि वह लेफ़्टी हैं.
ये एशिया कप में भी हुआ था
सहवाग ने कहा सूर्या ने अभी अपनी क्षमता वनडे मैचों में दिखाई नहीं है। अगर उन्हें वार्मअप मैचों में मौका मिलता है तो SKY को अपनी काबिलियत दिखानी होगी। वो लास्ट के ओवरों में आते हैं और T20 की क्षमताओं का प्रयोग करते हैं। जो बाकी के बैटर्स भी कर सकते हैं। ऐसे में अय्यर नंबर चार पर कंफ़र्म हैं. SKY को इंतजार करना होगा अगर उन्हे मौका मिलता है तो खुद को बड़ी पारियां खेल के प्रूफ करना होगा।
बता दें कि अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा था। उसी मैच में सूर्या ने ताबड़तोड़ 72 रन मारे थे। जबकि एशिया कप में ईशान किशन टॉप ऑर्डर में कुछ खास नहीं कर पाए, सिर्फ एक परी के. जबकि केएल राहुल एशिया ने कप में शानदार सेंचुरी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दो पचासे मारे हैं.