Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. लश्कर-ए-तैयबा का एक अंग कहे जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जम्मेदारी ली है.
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा और किश्तवाड़ में 13 जगहों पर भारतीय सुरक्षाबलों ने छापेमारी की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार सुबह डोडा जिले में 13 स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस के अनुसार, श्रीनगर पुलिस द्वारा 63 आवासों पर तलाशी ली जा चुकी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई.
बता दें पिछले सात महीनों से आतंकवादियों ने जम्मू के डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिलों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इन जिलों के घने जंगली इलाकों को आतंकवादियों के छिपने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी आतंकवादी हैं. ये हमला करके तुरंत घने जंगलों में छिप जाते हैं.
विधानसभा में विशेष सत्र
जम्मू कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम में पिछले सप्ताह हुए आतंकवादी हमले पर दुख और पीड़ा व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम हमला पूरे देश पर हमला है. जब लोग साथ होंगे तभी आतंकवाद खत्म होगा. मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं उन्हें वापस भेजूं. हमारे पास माफी मांगने के लिए शब्द नहीं है. पूरा मुल्क इस हमले की चपेट में आया है.
होटलों की बुकिंग प्रभावित
इस बीच, कटरा में होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने सोमवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले ने होटलों की बुकिंग को काफी प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि 35 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं. वजीर ने बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले का पूरी बुकिंग पर असर पड़ा है. लगातार बुकिंग रद्द हो रही हैं. यात्रा में लोगों की संख्या 45,000 से घटकर मात्र 20,000 से 22,000 रह गई है.”
हमले में 26 लोगों का मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई. 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे घातक हमला था. पाकिस्तान से संबद्ध प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा का एक अंग कहे जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ समूह ने इस हमले की जम्मेदारी ली है.