मऊगंज के गड़रा गांव में लागू है 144 धारा, 39 गिरफ्तार 10 फरार, 88 दिन बाद पेश हुआ चालान

मऊगंज। एमपी के मऊगंज जिला अंतर्गत गड़रा गांव के बलबा से प्रशासन अभी उबर नही पाया है। 15 मार्च 2025 को घटी घटना ने शासन-प्रशासन में भू चाल ला दिया था। गांव में विवाद के दौरान एक युवक समेत पुलिस इस्पेक्टर की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिए थें, तो वही पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर भी हमला करके एक दर्जन लोगो को घायल कर दिया था। पुलिस मामले में 49 नामजद लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके गिरफ्तारी कर रही है।

दो अलग-अलग दर्ज हुए थें केस

शाहपुर पुलिस ने इस घटना में दो अलग-अलग केस दर्ज किए थे। जिसमें एक केस शनि द्विवेदी की हत्या का और दूसरा मुकदमा पुलिस पर हमला किए जाने का अपराध दर्ज किया गया था। दोनों ही मामलों में जिन 49 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, उनमें से 39 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर लिया है, जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार है और पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी करने के लिए लगी हुई है।

35 आरोपी जेल में

मऊगंज पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 35 आरोपी जेल में है जबकि 4 नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह से जमानत मिल गई है, फरार आरोपियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है है। धारा 144 लागू है। पुलिस ने इस गड़रा कांड की केस डायरी न्यायालय में पेश कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *