SEBI Grade A Assistant Manager Recruitment 2025 | SEBI ने Grade A (Assistant Manager) भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। Application process, 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत विभिन्न स्ट्रीम्स में कुल 110 पदों को भरा जाएगा।
इनमें सामान्य स्ट्रीम के 56 पद, कानूनी स्ट्रीम के 20, सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के 22, अनुसंधान स्ट्रीम के 4, आधिकारिक भाषा स्ट्रीम के 3, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 2 और सिविल इंजीनियरिंग के 3 पद शामिल हैं।
UPSSSC Mains Exam Result 2025 जारी फटाफट से करें चेक
Application के लिए कैंडिडेट्स की मैक्सिमम एज लिमिट 30 वर्ष तय की गई है। ऐज कैलकुलेशन 30 सितंबर 2025 के आधार पर होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस तीन स्टेप्स में संपन्न होगी — पहला चरण ऑनलाइन परीक्षा (दो पेपर), दूसरा चरण भी ऑनलाइन परीक्षा (दो पेपर) और तीसरा चरण साक्षात्कार का होगा। इन सभी चरणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल, OBC और EWS Category के कैंडिडेट्स के लिए फीस ₹1,000 रखी गई है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹100 तय किया गया है।
Railway RRB NTPC Graduate 2025 CBT 2 Admit Card जारी, फटाफट से यहां से करें Download
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें, सभी पात्रता शर्तों को समझें और निर्धारित समय में आवेदन जमा करें। यह भर्ती देश के सबसे प्रतिष्ठित वित्तीय नियामक संस्थान में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है।