Triumph Motorcycles ने भारतीय बाजार में अपनी धांसू बाइक Scrambler 400 XC (Triumph Scrambler 400 XC) लॉन्च कर बाइक लवर्स के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। Bajaj के साथ साझेदारी में बनी यह बाइक ऑफ-रोड एडवेंचर का नया रोमांच लेकर आई है। Scrambler 400 XC Price 2,94,147 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, जो इसे Scrambler 400 X से 26,540 रुपये महंगी बनाती है। यह Triumph की 400cc रेंज में अब तक की सबसे महंगी बाइक है, और इसका मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS से है। आइए, इस बाइक के Scrambler 400 XC Specifications , Scrambler 400 XC Features और खासियतों पर डालते हैं एक नजर!
Scrambler 400 XC Specifications
Scrambler 400 XC में 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो Scrambler 400 X वाला ही है। यह इंजन 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ऑफ-रोड परफॉर्मेंस इस बाइक की खासियत है। इसमें 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स हैं। सस्पेंशन में आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिए गए हैं, दोनों 150mm ट्रैवल के साथ। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल ABS है, जो रफ टेरेन पर कंट्रोल देता है। बाइक का वजन 185 किलोग्राम है, और यह 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड दे सकती है।
Scrambler 400 XC Features
Scrambler 400 XC के फीचर्स इसे ऑफ-रोड के लिए परफेक्ट बनाते हैं। ट्यूबलेस क्रॉस-स्पोक व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स पंक्चर की टेंशन खत्म करते हैं। हाई-माउंटेड फ्रंट बीक फेंडर और पेंटेड विंडस्क्रीन इसे रग्ड लुक देते हैं। एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर्स राइडर को कंफर्ट देते हैं। नया बोल्ड येलो पेंट स्कीम (Bold Yellow Paint Scheme) और स्पीड-ब्लॉक ग्राफिक्स इसकी स्टाइल को निखारते हैं। एल्यूमिनियम स्मप गार्ड, अपर और लोअर इंजन बार्स इंजन को प्रोटेक्शन देते हैं। सेमी-एनालॉग स्पीडोमीटर में LCD स्क्रीन है, लेकिन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की कमी खल सकती है। Triumph 20 से ज्यादा ऑप्शनल एक्सेसरीज भी ऑफर कर रहा है, ताकि राइडर बाइक को कस्टमाइज कर सके।
Scrambler 400 XC Price
Scrambler 400 XC Price 2,94,147 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो Scrambler 400 X (2,67,607 रुपये) से 26,540 रुपये ज्यादा है। यह प्रीमियम कीमत इसके नए फीचर्स और ऑफ-रोड क्षमता को जायज ठहराती है। Triumph 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रहा है, जिसमें 1 साल की रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन भी है। बाइक मई 2025 के अंत Kriti सिन्हा ने मंगलवार को लॉन्च होने वाली यह बाइक मई 2025 के अंत तक शोरूम्स में उपलब्ध होगी, और कुछ डीलर्स ने बुकिंग शुरू कर दी है।
क्यों है खास?
Scrambler 400 XC अपने रग्ड लुक और ऑफ-रोड फ्रेंडली फीचर्स के साथ उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है, जो सिटी राइडिंग के साथ एडवेंचर ट्रिप्स का मजा लेना चाहते हैं। नया येलो शेड और ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स इसे Scrambler 400 X से अलग करते हैं। बाइक लवर्स इसे “ऑफ-रोड का नया सुल्तान” कह रहे हैं, और इसका मुकाबला Yezdi Scrambler से होने की उम्मीद है। Triumph का यह नया दांव भारतीय मार्केट में कितना रंग जमाएगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन अभी से इसने सुर्खियां बटोर ली हैं!