कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश तीन दिन और बढ़ा दिया गया है. शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके पहले का शीतकालीन अवकाश 6 जनवरी को समाप्त हो रहा था.
Schools closed in Delhi: कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों का शीतकलीन अवकाश तीन दिन और बढ़ा दिया है. शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके पहले स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 6 जनवरी को समाप्त हो रहा था.
अगले हफ्ते तक ज्यादा ठंडी रहेगी
ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अगले हफ्ते तक बहुत ज्यादा ठंड पड़ने वाली है. ऐसे में सर्दियों की छुट्टियों को कम से कम एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा देना चाहिए साथ ही बोर्ड की परीक्षा और दूसरी कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखनी चाहिए, जिससे छात्र ठंड से भी बच सकेंगे और पढ़ाई का नुकसान भी नहीं होगा।
6 जनवरी तक थी छुट्टी
दिल्ली सरकार ने राज्य के भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां जनवरी 2024 के पहले सप्ताह के दौरान घोषित करने के निर्देश जारी किए थे. शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।