IPL 2024 का शेड्यूल, जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी

IPL 2024 Schedule, Teams, Captains आईपीएल के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होने वाली है. इससे पहले 26 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी जानी है.

IPL 2024: आईपीएल के अगले सीजन के लिए 26 नवंबर को सभी 10 फ्रेंचाइजी की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आएगी। इसी के साथ ट्रेड विंडो भी खत्म हो जाएगी। ऐसे में अगले 24 घंटे में कुछ बड़े ट्रेड और ट्रांसफर देखने को मिल सकते हैं. अब तक महज तीन खिलाड़ियों के ट्रांसफर हुए हैं और चौथा नाम हार्दिक पांड्या का सामने आ रहा है, जिस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है.

कौन-कौन से खिलाड़ी बदले गए?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक ट्रेड हुआ है. इसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपने बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने गेंदबाज आवेश खान की अदला-बदली की. मतलब कि आवेश खान रॉयल्स टीम में और देवदत्त जायंट्स की टीम में नज़र आएंगे। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड मुंबई इंडियंस में चले गए हैं. इससे पहले वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में थे.

कौन होगा मुंबई इंडियंस का कप्तान?

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2023 के बाद से ही मुंबई इंडियंस के संपर्क में थे. वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही उनके और मुंबई फ्रेंचाइजी के बीच बात पक्की हो गई थी. अब केवल ऑफिशियल फॉर्मलिटी निभाना बाकी है. ऐसे में हार्दिक का मुंबई इंडियंस में जाना लगभग तय है. सवाल बस यह उठ रहा है कि हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे या मुंबई ने रोहित को रिलीज करने का प्लान बना लिया है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मुंबई रोहित के बदले गुजरात से हार्दिक का ट्रांसफर कर रही है.

बड़े खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद रिलीज खिलाड़ियों और नए रजिस्टर्ड प्लेयर्स के नीलामी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। ऐसा माना जा रहा है कि कई महंगे खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती हैं. इनमें बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, कैमरून ग्रीन और हैरी ब्रूक जैसे नाम हैं. बता दें कि IPL 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी।

ऑक्शन में कितना खर्च कर पाएंगी टीमें?

2024 सीजन में अपनी टीम तैयार करने के लिए प्रत्येक टीम के पास 100 करोड़ रूपए का पर्स ( ख़र्चा ) होगा, जो पिछले सीजन के 95 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए अधिक है. साथ ही प्रत्येक टीम को मिनी ऑक्शन 2024 में कितना खर्च करना है, यह 2023 की नीलामी से उनके खर्च किए गए पैसों के अलावा, रिलीज किए गए खिलाड़ियों के मूल्य पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *