Saurabh Rastogi Murder Case : मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ही थी, जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्या से पहले दोनों ने सौरभ को खाने में बेहोशी की गोली दी और जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल का हाथ पकड़कर मुर्गी काटने वाले चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर घर में छिपा दिया और खुद मनाली, कसोल और शिमला चले गए। वापस लौटने के बाद मुस्कान ने घटना का जिक्र अपनी मां से किया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
अवैध संबंधों के चलते सौरभ की हत्या की गई। Saurabh Rastogi Murder Case
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण अवैध संबंध और पैसों का विवाद है। मामले की गहन जांच जारी है। घटना का खुलासा तब हुआ जब 18 मार्च 2025 को मृतक सौरभ के भाई बबलू नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है। बबलू को शक था कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है। जिस पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लंदन में बेकरी में काम करता था सौरभ | Saurabh Rastogi Murder Case
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक सौरभ लंदन में एक बेकरी में काम करता था और महीने में एक बार भारत आता था। पुलिस का कहना है कि सौरभ ने बताया था कि वह मर्चेंट नेवी में है। इसी बीच उसकी पत्नी मुस्कान का मेरठ में साहिल शुक्ला से प्रेम संबंध हो गया। ऐसे में दोनों ने सौरभ को खत्म करने की साजिश रची।
सौरभ की हत्या की साजिश 4 मार्च को रची गई।
4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने अपने प्रेमी साहिल को घर बुला लिया। दोनों ने पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सौरभ के हाथ काट दिए और अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और बालू खरीद लाए। शव को ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट और बालू भरकर कमरे में रख दिया।
मुस्कान सौरभ बनकर रिश्तेदारों से बात कर रही थी
हत्या के बाद मुस्कान अपने पति सौरभ का फोन अपने साथ ले गई थी। वह सौरभ बनकर रिश्तेदारों से बात कर रही थी, ताकि किसी को शक न हो। होली पर उसने सौरभ की बहन चिंकी से भी बातचीत की थी। मेरठ के एसपी सिटी विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला घूमने गए थे। वे ऐसे व्यवहार कर रहे थे, जैसे कुछ हुआ ही न हो। हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के फोन से सौरभ की बहन चिंकी से भी बातचीत की, ताकि किसी को शक न हो। चिंकी ने सौरभ से बेटी पीहू को साथ न लाने का कारण पूछा तो मुस्कान ने सौरभ बनकर कहा कि बेटी की तबीयत खराब हो जाती है।
Read Also : RSS Reaction on Aurangzeb : भाजपा ने जिसे बनाया मुद्दा, आरएसएस संघ ने कहा- ‘औरंगजेब अप्रासंगिक …’