सतना। एमपी के सतना शहर में भोपाल नारकोटिक्स टीम ने दंबिश देकर एक मेडिकल छात्र को हिरासत में लिया है और उसे पूछताछ के लिए भोपाल ले गई है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत भोपाल नारकोटिक्स टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि सतना में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा मेडिकल छात्र राजस्थान से ड्रग्स मगा रहा है। इस आधार पर भोपाल नारकोटिक्स टीम सतना पहुची और स्थानिय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की है।
गोपनीय रही कार्रवाई
ड्रग्स सप्लाई को लेकर भोपाल नारकोटिक्स टीम एवं सतना पुलिस ने कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा था। सूचना के आधार पर भोपाल नारकोटिक्स टीम एवं सतना कोतवाली पुलिस कामता टोला स्थित टॉवर के पास पहुची थी। मेडिकल छात्र एक पैकेट लेकर जा रहा था। टीम ने उसे पकड लिया। उसे थाना ले गई और पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसके बाद भोपाल नारकोटिक्स टीम उसे पकड़ कर भोपाल ले गई है। बताया जा रहा है कि पैकेट में पाउडर एवं नशीली दवाईयां पाई गई है। उसे जब्त करके भोपाल नारकोटिक्स टीम जांच कर रही है।