सतना: सरकारी गाड़ी में मिले 5 करोड़ के जेवर! भोपाल से रीवा जा रही थी

satna news

Satna MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले की नागौद थाना पुलिस और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित की गई एसएसटी टीम ने 5 करोड़ रूपये के हीरे और सोने के जेवर बरामद किये। ये जेवर मध्यप्रदेश शासन लिखी कार से ले जाए रहे थे. पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, सतना-पन्ना के बीच स्थित ग्राम माडा में एसएसटी टीम ने जांच नाके में शुक्रवार की दोपहर कार नंबर MP 04 CZ 0779 की तलाशी के दौरान सोने और हीरे से बने करोड़ों के जेवर पकड़े। कार में दो युवतियों समेत चार लोग सवार थे. ये लोग भोपाल से रीवा जा रहे थे. स्विफ्ट डिजायर कार में मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ था. पकडे गए लोगों के नाम संदीप सिंह चौहान निवासी भोपाल, पूजा बागरी निवासी भोपाल ,संगीता सोनी, बताए गए हैं. जांच और पूछताछ के दौरान कार में सवार लोग जेवरात सम्बन्धी कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं पेश कर पाए. पुलिस उन्हें नागौद थाने ले आई.

सूचना मिलने पर SDM एपी द्विवेदी और SDOP भारतेन्दु शर्मा भी नागौद थाना पहुंचे। पुलिस ने जेवरात का मूल्यांकन कराया और जब्त कर लिया। पकड़े गये जेवरात कि कीमत 5 करोड़ 20 लाख 98 हजार 647 रूपये आंकी गई हैं.

नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया की जाँच के दौरान कार सवार युवतियों और संदीप सिंह चौहान नामक युवक के पास मिले 3 बैग चेक किये गए. उसमें हीरे और सोने से बने जेवर भारी मात्रा में मिले। इसके अलावा बैग में चांदी के सिक्के भी मिले हैं. पूछताछ के दौरान कार सवार लोगों ने बताया कि वे ओरा डायमंड कंपनी के कर्मचारी हैं. कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई में और रीजनल ऑफिस भोपाल में है. कार सवार भोपाल से जेवरात लेकर रीवा जा रहे थे. जहाँ समदड़िया मॉल में जेवरों की प्रदर्शनी लगनी है. जेवर हॉल मार्क हैं और उनका बीमा भी है लेकिन परिवहन से सम्बंधित कोई दस्तावेज या बिल नहीं है. युवक -युवतियों के पास से कंपनी के आई कार्ड मिले हैं. थाना प्रभारी ने बताया की जेवर पकड़े जाने की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *