बरगी के पानी से खुशहाल होगे सतना के किसान, सीएम मोहन का ऐलान

सतना। विंध्य क्षेत्र के दौरे पर पहुचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सतना जिले कें रैगांव में जनसभा को सम्बोधित किए। उन्होने कहा कि बरगी नदी का पानी सतना के धरती तक पहुचेगा और यहा के किसान खेतों में इस पानी का उपयोग करके सोना यानि की अनाज उगाऐगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां पर 93 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत के कुल 222 विकास कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ज्ञात हो कि बरगी प्रोजेक्ट देश की सबसे लंबी पानी वाली टनल है। इस टनल के जरिए रीवा, सतना, मैहर और कटनी जिले के किसानों और आम नागरिकों को पानी की सुविधा मिलेगी।

लाडली बहनों को मिलेगा 3000 रूपए महीने

महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सतना में एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिए है कि लाडली बहनें चिंता न करें। लाडली लक्ष्मी योजना से रक्षाबंधन पर्व पर 250 रूपए का उपहार के साथ 1500 रूपए दिए जाएगें, जबकि दीवाली से सरकार हर महीने लाडली बहनों को 1500 रूपए देगी। उन्होने स्पष्ट कर दिया है कि लाडली बहना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी और 2028 तक यह राशि 3000 रूपए तक की जाएगी, यानि की हर महीने लाडली बहनों के खाते में 3000 रूपए आएगे।

कृष्ण का भी बनेगा भव्य मंदिर

सतना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर बन गया है। भाजपा सरकार ने अपने वादे के तहत मंदिर निर्माण का काम पूरा किया है। अब भगवान कृष्ण का भी भव्य मंदिर बनेगा। उन्होने कांग्रेस पर हर कार्य में अड़गा लगाने एवं श्रेय लेने का आरोप भी लगाया। इस दौरान उन्होने सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए किए जा रहे कई कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सशक्त बना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *