Satish Shah TV and Bollywood Roles: हिंदी सिनेमा जगत और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सतीश शाह फिल्म जगत में जाना माना नाम रहे हैं। sarabhai vs sarabhai में इंद्रवदन का किरदार निभाते हुए उनकी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त अभिनय प्रतिभा ने उन्हें घर घर में प्रसिद्ध कर दिया था। बीते कुछ समय से सतीश स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हॉस्टल के अनुसार सतीश शाह किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे और किडनी फेल होने से उनकी मृत्यु हुई।

इंडस्ट्री और फैन्स के बीच पसरी शोक की लहर
सतीश शाह के निधन की खबर आते ही फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर सी दौड़ गई। उनके बेहद करीबी दोस्त अशोक पंडित ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा “ बहुत ही दुख के साथ आप सबको यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे करीबी मित्र और बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह हमें छोड़कर चले गए हैं। यह पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
सतीश शाह का जाना सिर्फ एक अभिनेता का जाना नहीं है। यह उस कॉमेडी का अंत है जिसने 1980 से 2000 तक के दशक में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें मीठी यादों का तोहफा दिया। सतीश शाह ऐसे कलाकार थे जिनकी मौजूदगी भर से ही सीन में एक नई जान आ जाती थी।
कैसे शुरू हुआ सतीश शाह का शानदार सफर
सतीश शाह का जन्म मुंबई में हुआ था, उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि थी। इसी के चलते उन्होंने FTI पुणे से अभिनय की बारीकियां सीखी और खुद को खूब निखारा। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1978 में बनी फिल्म अरविंद देसाई की अजीब दास्तान से की।
और पढ़ें: संदीप वांगा की स्पिरिट में विवेक ओबरॉय की एंट्री ने बढ़ाया तापमान
शुरुआत में उन्होंने फिल्मों में कई छोटे-मोटे किरदार निभाए लेकिन उनको असली पहचान मिली टीवी से, जहां 1984 में एक टेलीविजन शो “यही है जिंदगी” में सतीश शाह ने करीब 55 किरदार निभाए। जिससे उन्हें इंडस्ट्री में बहुत पहचान मिली। इसके बाद उन्हें टीवी में बहुत सारा काम मिलने लगा और वह हर तरीके रोल करते रहे। लेकिन दर्शकों के दिल में जगह उन्होंने बनाई सारा भाई वर्सेस साराभाई के इंद्रवदन के रूप में।
इंद्रवदन का किरदार निभाते हुए उन्होंने जितने परफेक्शन के साथ कॉमिक टाइमिंग और अन्य चीजों को निभाया,उसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। टीवी के अलावा फिल्मों में भी सतीश शाह लगातार काम करते रहे। जाने भी दो यारो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कल हो ना हो ,मैं हूं ना ,हम आपके हैं कौन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सतीश शाह ने ऐसे किरदार निभाए जो लोगों के ज़हन में आज भी बसे हुए हैं। इंद्रवदन का किरदार निभा कर सतीश शाह हम भारतीयों के जीवन का हिस्सा सा बन गए और वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे।
