Devoleena Bhattacharjee Pregnancy: मनोरंजन की दुनिया से प्रतिदिन कुछ न कुछ दिलचस्प खबरें आती रहती हैं, जिसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठते हैं। आज फिर एक खुशखबरी सामने आई है, दरअसल टेलीविजन की फेमस बहू के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, जी हां! हम बात कर रहें हैं गोपी बहू की। साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 की दिसंबर में अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख संग शादी रचाई थी, शादी के एक साल बाद देवोलीना के घर खुशखबरी आने वाली है। अभिनेत्री ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इतनी बड़ी खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ साझा किया। देवोलीना ने बेबी बंप फ्लांट करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की और अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया।
देवोलीना भट्टाचार्जी टेलीविजन के कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं और इन दिनों वह छठी मैया की बेटी सीरियल में नजर आ रहीं हैं। वहीं जब फैंस ने देवोलीना की प्रेग्नेंसी की खबर सुनी तो वे सब अब अभिनेत्री को बधाईयां देने में जुट चुके हैं। फैंस के साथ ही देवोलीना के सेलिब्रिटी दोस्तों से भी खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।