AIIMS Rishikesh Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) ऋषिकेश ने फैकल्टी पदों पर कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. कैंडिडेट्स वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इसमें 72 बैकलॉग और 11 नई वेकैंसी हैं.
एम्स ऋषिकेश में भर्ती
- पोस्ट: फैकल्टी
- नंबर ऑफ़ पोस्ट: 85
- एप्लीकेशन स्टार्ट: 23 अक्टूबर
- लास्ट डेट: 10 नवंबर 2023
- फीस: 500-1000
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- एमडी या एमएस की डिग्री।
- वर्क एक्सपीरियंस।
- 3 साल पढ़ाने या रिसर्च करने का अनुभव।
फीस :
- सामान्य, EWS और OBC (M) : 3000 रुपए
- सामान्य, EWS और OBC (F) : 1000 रुपए
- SC/ST : 500 रुपए
सलेक्शन प्रोसेस:
शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर होगा।
आयु सीमा (age limit)
21 साल से 38 साल के बीच। उम्र में SC, ST को पांच साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी।
सैलरी :
- प्रोफेसर : लेवल 14-ए के मुताबिक 168900 से 220400 रुपए।
- एडिशनल प्रोफेसर : लेवल 13 ए-2 के मुताबिक 148200 से 211400 रुपए।
- एसोसिएट प्रोफेसर : लेवल 13 ए-1 के मुताबिक 138300 से 209200 रुपए।
- सहायक प्रोफेसर : लेवल 12 के मुताबिक 101500 से 167400 रुपए।
- नर्सिंग लेक्चरर (सहायक प्रोफेसर) : लेवल 11 के मुताबिक 67700 से 208700 रुपए।
ऐसे करें आवेदन: AIIMS Rishikesh Online Application
ऑफिसियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर जॉब/ रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फिर फॉर्म जमा करें।
आगे की जरुरत के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रखें।