Sardiyo me bhuna hua amrud khane ke fayde: सर्दियों की कुनकुनी धूप और आग पर रखा हुआ कच्चा अमरुद जिसे भूनते ही उसकी खुशबू पूरे माहौल को देसी स्वाद से भर देती है। जी हां, भुना हुआ कच्चा अमरुद केवल एक स्वाद लेने की चीज नहीं है बल्कि यह दादी-नानी का सदियों से आजमाया हुआ ऐसा सेहतमंद नुस्खा है जो आप की पेट की गड़बड़ से लेकर इम्यूनिटी तक पर प्रभाव डालता है। जी हां, कच्चे अमरूद को जब हल्की आंच पर भूनकर ऊपर नमक-काली मिर्च डालकर खाया जाता है तो वह कई सारी बीमारियों का इलाज चुटकियों में कर देता है।

भूने हुए अमरूद को खाने से कैसे मिलता है सेहत को लाभ
बता दे अमरुद असल में ठंडी तासीर वाला फल होता है। ऐसे में आयुर्वेद का मानना है कि सर्दियों में ठंडी तासीर वाले फलों को कच्चा खाने की बजाय भून कर या पका कर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। भूनने से अमरूद की तासीर गर्म हो जाती है, जिससे यह गैस, कब्ज, सर्दी, खांसी पाचन जैसी समस्याओं को दूर कर देता है। यह एक ऐसा देसी उपाय है जो सदियों से आयुर्वेद द्वारा अपनाया गया है। यहां तक कि हमारे घरों में भी इसे पहले फॉलो किया जाता था। परंतु आजकल लोग इसे अपना नहीं रहे हैं। ऐसे में आज हम बताएंगे इसके कुछ विशेष लाभ ताकि आप भी इस उपाय को अपनाकर सर्दियों में पाए बेहतरीन इम्यूनिटी।
कच्चे अमरुद को भूनकर खाने के लाभ
- पाचन शक्ति को बढ़ाएं: कच्चे अमरूद में पहले ही भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। परंतु जब इसे भून लिया जाता है तो यह पेट के लिए और भी ज्यादा हल्का हो जाता है। ऐसे में सर्दियों में जब भुना हुआ कच्चा अमरुद खाया जाता है तो यह आंत को साफ कर देता है और पाचन शक्ति मजबूत हो जाती है।
- इम्यूनिटी को बनाए स्ट्रांग: सर्दियों में वैसे ही इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिससे वायरल इंफेक्शन जल्दी होने लगते हैं। ऐसे में भुना हुआ कच्चा अमरुद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इस भूनकर खाने से यह आपकी सर्दी खांसी यहां तक की छाती के बलगम को भी दूर कर देता है।
- दांतों के लिए फायदेमंद: कच्चा अमरुद वैसे ही दांतों के लिए फायदेमंद कहा जाता है और भूनने से यह और ज्यादा उपयोगी हो जाता है। क्योंकि भुना हुआ अमरुद चबाने पर मसूड़े में रक्त संचार बेहतर होता है या मुंह की बदबू को दूर करता है मसूड़े को मजबूत करता है।
- ब्लड शुगर पर कंट्रोल: भुना हुआ कच्चा अमरुद डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद फाइबर शुगर को अवशोषित करते हैं जिसकी वजह से ब्लड शुगर स्पाइक एकदम से नहीं बढ़ता। डायबिटीज के मरीज इसे सीमित मात्रा में बिना नमक मसाले के खा सकते हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
