Sanjay Singh : खेल मंत्रालय ने रद्द किया कुश्ती संघ का चुनाव

Sanjay Singh

खेल मंत्रालय की और से कुश्ती संघ के चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ के हुए चुनाव को रद्द कर दिया है. हाल ही में हुए चुनाव में संजय सिंह कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष बने थे. संजय सिंह बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं. इनके चुनाव जितने के बाद बहुत हंगामा बरपा था. संजय सिंह के चुनाव जितने से महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास ले लिया था. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. साक्षी के सन्यास के बाद उनके साथ बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान बृजभूषण के खिलाफ लामबंद हो गये हैं. आपको बता दें कि पहलवानों ने कई महीनो तक जंतर मंतर पर भी धरना दिया था. उन्होंने मांग की थी की बृजभूषण शरण सिंह का कोई करीबी संघ का अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए। लेकिन ऐसा हुआ नहीं WFI के चुनाव में उनके करीबी संजय सिंह को जीत मिल गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल मंत्रालय ने WFI के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निलंबित कर दिया है. साथ ही चुने गए नए अध्यक्ष के मान्यता को भी रद्द कर दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक संजय सिंह इस वर्ष के अंत से पहले उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित नंदिनी नगर में अंडर 15 और अंडर 20 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की थी. संजय सिंह के इस घोषणा के बाद ही अब खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन ले लिया है.

आपको बता दें की संजय सिंह के चुनाव जितने के बाद 22 दिसम्बर को बजरंग पुनिया ने प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से एक पात्र लिखा था और अपना पद्मश्री अवार्ड लौटा दिया था. बजरंग पुनिया ने उस चिट्ठी में लिखा था कि मैं अपना पद्मश्री पप्रधानमंत्री जी को लौटा रहा हूँ और लौटाने के लिए ही ये पत्र भी लिख रहा हूँ. इसी पत्र में उन्होंने कुश्ती संघ के चुनाव में जीते बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के जीत का विरोध भी जताया था. बजरंग अपना अवार्ड लौटाने प्रधानमंत्री के आवास भी गए थे लेकिन उन्हें अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली तो उन्होंने अवार्ड को वहीँ फुट पाथ पर रख दिया था. गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद्मश्री लौटा दूंगा। मुझे अपनी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा- देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भी मैं अनुरोध करूंगा कि वो भी अपना निर्णय लें। इन सारे मामले के बाद अब आज इस चुनाव को रद्द कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *