Rewa News: नए साल से पहले संजय गांधी अस्पताल को बड़ी सफलता, AERB से मिली कैंसर यूनिट के लिए मंजूरी

Sanjay Gandhi Hospital building in Rewa after approval for cancer treatment unit by AERB

Sanjay Gandhi Hospital gets approval for cancer unit from AERB: नए साल की शुरुआत से ठीक पहले रीवा के संजय गांधी मेमोरियल चिकित्सालय (SGMH) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अस्पताल की प्रस्तावित कैंसर यूनिट को संचालित करने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (AERB) से आवश्यक लाइसेंस मिलने के बाद परमाणु ऊर्जा आधारित मशीनों का उपयोग संभव हो सकेगा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि कैंसर उपचार में इस्तेमाल होने वाली रेडिएशन थेरेपी जैसी आधुनिक मशीनें अब संचालित की जा सकेंगी। यदि सबकुछ योजना अनुसार रहा तो मार्च-अप्रैल 2026 तक विंध्य क्षेत्र में कैंसर का उन्नत इलाज शुरू हो जाएगा। लंबे समय से अस्पताल प्रशासन इस लाइसेंस के लिए प्रयासरत था। लाइसेंस न होने के कारण पहले से स्थापित मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा था, जिससे कैंसर मरीजों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा था। अब इस बाधा के दूर होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि संजय गांधी चिकित्सालय में कैंसर के विशेष इलाज के लिए एक अलग और अत्याधुनिक कैंसर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। इस यूनिट के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के लाखों मरीजों को फायदा होगा। उन्हें अब इलाज के लिए भोपाल, जबलपुर या दिल्ली जैसे दूरस्थ शहरों का सफर नहीं करना पड़ेगा। यह उपलब्धि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आएगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *